Trending

टी-20 वर्ल्ड कप 2026: सूर्यकुमार यादव कप्तान, अक्षर उपकप्तान, गिल बाहर

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। शनिवार को बीसीसीआई के मुंबई स्थित हेड ऑफिस में सचिव देवजीत सैकिया ने चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में स्क्वॉड की घोषणा हुई।

अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है, जबकि ईशान सिंह और रिंकू सिंह को मौका दिया गया है। संजू सैमसन भी टीम का हिस्सा है। शुभमन गिल टीम से बाहर। यह टीम 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज में भी हिस्सा लेगी।

भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 7 फरवरी यूएसए के खिलाफ करेगा। 12 फरवरी को नामीबिया से दिल्ली, 15 फरवरी को पाकिस्तान से कोलंबो और 18 फरवरी को नीदरलैंड से।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रिेंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर)

Related Articles

Back to top button