Trending
साउथ अफ्रीका पर 3-1 की जीत के साथ भारत का शानदार 2025, अब न्यूजीलैंड की बारी
साउथ अफ्रीका से 3-1 से टी20 सीरीज जीतकर भारत ने 2025 का अंत किया। यह साल भारत के लिए टी20 क्रिकेट में काफी शानदार रहा। इस साल टीम इंडिया एक भी सीरीज नहीं हारी।
इस विनिंग स्ट्रीक के साथ भारत अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी कदम रखना चाहेगा। हालांकि इससे पहले उनके सामने न्यूजीलैंड की मुश्किल चुनौती होगी।
यह टी20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों को आजमाने, कॉम्बिनेशन सेट करने का सूर्या ब्रिगेड के पास आखिरी मौका होगा।
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे: 11 जनवरी, 2026
दूसरा वनडे: 14 जनवरी, 2026
तीसरा वनडे: 18 जनवरी, 2026
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज शेड्यूल
पहला टी-20 – 21 जनवरी 2026
दूसरा टी-20 – 23 जनवरी 2026
तीसरा टी-20 – 25 जनवरी 2026
चौथा टी-20 – 28 जनवरी 2026
पांचवां टी-20 – 31 जनवरी 2026



