Trending

कावेम हॉज की शतकीय जुझारू पारी से वेस्टइंडीज ने संभाला मोर्चा

तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मैच की तस्वीर काफी हद तक साफ होती दिख रही है, जहां वेस्टइंडीज भले ही अब भी रन पीछे है, लेकिन कावेम हॉज की जुझारू पारी ने मेजबानों को मजबूती जरूर दी है।

स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने 381 रन बनाए हैं और क्रीज पर कावेम हॉज 109 रन बनाकर और फिलिप 12 रन बनाकर डटे हुए हैं। तीसरे दिन की शुरुआत वेस्टइंडीज ने 110 रन बिना किसी नुकसान के की थी, लेकिन दिन की पहली ही कामयाबी न्यूजीलैंड को मिल गई।

जॉन कैंपबेल 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ ही देर बाद 140 रन पर ब्रैंडन किंग भी 63 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लगातार दो विकेट गिरने से ऐसा लगा कि न्यूजीलैंड मुकाबले में वापसी कर सकता है।

तीसरे नंबर पर आए कावेम हॉज ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया। उन्होंने संयम और समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए एक के बाद एक छोटी लेकिन अहम साझेदारियां निभाईं।

हॉज ने टेवलिन इमलेच (27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े, फिर एलिक अथांजे (45) के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। इसके बाद जस्टिन ग्रिव्स (43) के साथ पांचवें विकेट के लिए 81 रन जोड़कर वेस्टइंडीज को संकट से बाहर निकाला।

कप्तान रोस्टन चेज इस पारी में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उसके बाद कावेम हॉज ने एंडरसन फिलिप के साथ मिलकर दिन के बाकी ओवर सुरक्षित निकाल लिए।

वेस्टइंडीज पहली पारी के आधार पर टीम अब भी न्यूजीलैंड से 194 रन पीछे है। न्यूजीलैंड से जैकब डफी और ऐजाज पटेल ने 2-2 विकेट झटके, जबकि माइकल रे और डेरिल मिचेल को 1-1 सफलता मिली।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 575 रन बनाकर पारी घोषित की थी। टीम के लिए डेवन कॉन्वे ने 227 रन की विशाल पारी खेली, टॉम लैथम ने 137 रन बनाए और रचिन रवींद्र 72 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

Related Articles

Back to top button