टी20 सीरीज का रोमांचक फिनिश : अहमदाबाद में मौसम अनुकूल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में होने वाला चौथा टी20 कोहरे के कारण नहीं खेला जा सका। मैच में टॉस तक नहीं हुआ क्योंकि कोहरा, धुंध और खराब एयर क्वालिटी ने खेल को प्रभावित कर दिया।
अब टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। देश के अधिकांश हिस्सों में दिसंबर में ठंड पड़ती है और कोहरा बनता है।
ऐसे में फैंस को चिंता हो सकती है कि कहीं अहमदाबाद का मुकाबला भी लखनऊ जैसी स्थिति का सामना न करे। हालांकि, इस संभावना को बिल्कुल नकारा जा सकता है।
अहमदाबाद का स्टेडियम लखनऊ से साढ़े 1200 किलोमीटर से अधिक दूर है। इसके अलावा, यह स्टेडियम समंदर के किनारे स्थित है, जिससे कोहरे की संभावना लगभग न के बराबर रहती है।
यदि कोहरा नहीं है, तो धुंध की समस्या भी फैंस को सताने की संभावना होती है। लेकिन अहमदाबाद का आसमान पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भले ही अच्छी न हो, लेकिन इसका मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
वेदर रिपोर्ट के अनुसार, बारिश का कोई अनुमान नहीं है और तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है। इससे साफ है कि मैच में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।
AQI लगभग 180 के करीब है, जो थोड़ी चिंता का कारण हो सकता है क्योंकि हवा की गुणवत्ता उत्तम नहीं है, लेकिन इसका मुकाबले पर असर नहीं पड़ेगा। एक लाख से अधिक दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में भारी संख्या में फैंस मैच देखने के लिए उपस्थित होंगे।
सीरीज की स्थिति की बात करें तो टीम इंडिया ने चार मैचों के बाद 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। पहला मैच भारत ने जीता, जबकि दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया।
धर्मशाला में भारत ने फिर से जीत दर्ज की और सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। चौथा मुकाबला रद्द हो गया और अब पांचवां और अंतिम मैच अहमदाबाद में होना है। भारत के पास सीरीज जीतने का मौका है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम इसे बराबर करने का प्रयास करेगी।



