Trending

प्रदेश स्तरीय सीनियर बाक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले

लखनऊ। लखनऊ के पीयूष पटेल का अभियान प्रदेश स्तरीय सीनियर बाक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन हार के साथ समाप्त हो गया।

भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में यूपी खेल निदेशालय व यूपी बाक्सिंग एसोसिएशन के समन्वय से केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाक्सिंग हॉल में आयोजित प्रतियोगिता में पीयूष पटेल को बैंटमवेट में कानपुर के श्याम सिंह ने हराया।

दूसरे दिन के अन्य मुकाबलों में में आगरा के मुकेश, मनीष राठौर, करन, सुमित सिंह, मेरठ के पीयूष तोमर, बरेली के हिमांशु पाठक, दीपक कुमार, मिर्जापुर के अजीत पाण्डेय, वाराणसी के फैज, ऋषि सिंह, देवीपाटन के अभिषेक यादव, प्रयागराज के अंकित पाल, झांसी के समीर-उल-हक ने जीत दर्ज की।

Related Articles

Back to top button