Trending

“टूटे दिल से ‘Back to My Family’ तक: आईपीएल 2026 में पृथ्वी शॉ की दूसरी जिंदगी”

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी सिर्फ रिकॉर्ड्स और रकम तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसने भावनाओं, उम्मीदों और दूसरे मौके की असली तस्वीर भी दिखा दी।

एक तरफ कैमरन ग्रीन ने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया, तो दूसरी ओर प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा, आकिब डार और मंगेश यादव जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों ने साबित किया कि आईपीएल सिर्फ सितारों का नहीं, सपनों का मंच भी है।

नीलामी इसलिए भी खास रही क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली बार बड़े और स्थापित नामों से हटकर युवाओं पर भरोसा जताने का साफ संकेत दिया। लेकिन इन तमाम घटनाओं के बीच जो कहानी सबसे ज्यादा दिल को छू गई, वह थी पृथ्वी शॉ की।

कभी भारतीय क्रिकेट का अगला सचिन तेंदुलकर माने जाने वाले पृथ्वी शॉ का करियर एक वक्त पर ऐसी राह पर जाता दिखा, जहां उनकी तुलना विनोद कांबली से होने लगी।

अपार प्रतिभा, लेकिन साथ में अनुशासन, फिटनेस और मैदान के बाहर की हरकतों पर सवाल। यही वजह रही कि पिछले आईपीएल सीजन में उन्हें कोई खरीदार तक नहीं मिला।

आईपीएल 2026 की नीलामी में भी शुरुआत कुछ अलग नहीं थी। 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे पृथ्वी शॉ को नीलामी के दौरान दो बार अनसोल्ड रहना पड़ा।

किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। यह पल उनके लिए बेहद मुश्किल रहा। दिल टूटने की झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर भी दिखा दी—इंस्टाग्राम पर टूटे दिल की इमोजी के साथ लिखा, “It’s OK” यानी कोई बात नहीं, सब ठीक है।

लेकिन आईपीएल की सबसे बड़ी खासियत यही है—यह कब किसकी किस्मत पलट दे, कहा नहीं जा सकता। कुछ ही मिनटों में पूरी कहानी बदल गई। एक्सिलरेटेड राउंड में दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ के लिए उनके बेस प्राइस पर बोली लगा दी।

वही दिल्ली कैपिटल्स, जिनके लिए शॉ 2018 से 2024 तक खेल चुके थे। किसी और फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई और 75 लाख रुपये में शॉ एक बार फिर कैपिटल्स के हो गए।

Credits : Instagram/Prithvi Shaw

दिल टूटने वाली पोस्ट ज्यादा देर नहीं टिकी। सिर्फ 6 मिनट बाद वह पोस्ट डिलीट हो गई और उसकी जगह एक नई लाइन ने सब कुछ कह दिया—“Back to my family”। यानी परिवार में वापसी।

26 साल के पृथ्वी शॉ पिछले एक-दो साल से अपने करियर को दोबारा पटरी पर लाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन इसकी गवाही देता है। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा, जो बताता है कि प्रतिभा आज भी जिंदा है।

भारत के लिए अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल 2026 बेहद अहम होने वाला है। अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता है और वह उस पर खरे उतरते हैं, तो यह सीजन उनके करियर का टर्निंग मोमेंट, टर्निंग पॉइंट बन सकता है। आखिरकार, उम्र अभी सिर्फ 26 साल ही तो है।

Related Articles

Back to top button