दबाव नहीं, भरोसे के साथ आगे बढ़ रही टीम इंडिया: शिवम दुबे
मैच से पहले शोर, बहस और अटकलें होती हैं, लेकिन इकाना स्टेडियम में भारत–दक्षिण अफ्रीका चौथे टी-20 से पहले टीम इंडिया का माहौल बिल्कुल अलग नजर आया—शांत, संतुलित और आत्मविश्वास से भरा हुआ। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे के शब्दों ने साफ संकेत दिया कि भारतीय ड्रेसिंग रूम इस वक्त दबाव नहीं, बल्कि भरोसे और निरंतरता की सोच के साथ आगे बढ़ रहा है।
शिवम दुबे ने शुभमन गिल को लेकर उठ रहे सवालों पर बेझिझक और सधा हुआ रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को केवल एक अच्छे या खराब दौर के आधार पर आंकना गलत है।
गिल जैसे बल्लेबाज का समग्र प्रदर्शन, उनका औसत और टीम के लिए लगातार योगदान उनकी काबिलियत खुद बयां करता है। दुबे के इस बयान से साफ झलका कि टीम प्रबंधन शॉर्ट-टर्म नतीजों के बजाय लॉन्ग-टर्म दृष्टिकोण पर भरोसा कर रहा है।
2026 टी-20 विश्व कप की संभावित टीम को लेकर पूछे गए सवाल पर भी दुबे ने जिम्मेदारी भरा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा भारतीय टीम उन्हें मजबूत और संतुलित नजर आती है और टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टीम में किसी भी तरह के बदलाव को लेकर अंतिम निर्णय कोच और चयनकर्ताओं के हाथ में होता है।
पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस का सबसे अहम संदेश यही रहा कि टीम इंडिया इस वक्त किसी तरह के दबाव में नहीं है। खिलाड़ियों को खुला समर्थन मिल रहा है और ड्रेसिंग रूम का माहौल सकारात्मक बना हुआ है। चौथे टी-20 से पहले शिवम दुबे की यह बातचीत भारतीय टीम की एकजुटता, स्पष्ट सोच और शांत आत्मविश्वास को मजबूती से सामने रखती है।



