2025 में सबालेंका का दबदबा, लगातार दूसरी बार बनीं डब्ल्यूटीए प्लेयर ऑफ द ईयर
महिला टेनिस के 2025 सत्र पर एरिना सबालेंका की छाप साफ नजर आई। सोमवार को घोषित डब्ल्यूटीए पुरस्कारों में उन्होंने लगातार दूसरी बार साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया।
मीडिया पैनल के लगभग 80 प्रतिशत वोट उन्हें मिले, जो अमेरिकी ओपन जीतने, दो अन्य ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने और पूरे सत्र का अंत विश्व नंबर एक खिलाड़ी के रूप में करने की उनकी उपलब्धियों को दर्शाता है।
इस उपलब्धि के साथ 27 वर्षीय बेलारूसी खिलाड़ी सबालेंका पिछले 25 वर्षों में सेरेना विलियम्स और इगा स्वियातेक के बाद लगातार दो बार यह सम्मान जीतने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गईं।
2025 में उनका प्रदर्शन लगभग हर पैमाने पर सर्वोच्च रहा—उन्होंने सबसे ज्यादा मैच जीते (63 जीत, 12 हार), सबसे ज्यादा खिताब जीते (चार) और सबसे अधिक फाइनल में पहुंचीं (नौ)। इसके अलावा, एक करोड़ 50 लाख डॉलर की इनामी राशि जीतकर उन्होंने टूर का नया रिकॉर्ड भी बनाया और पूरे साल शीर्ष रैंकिंग पर बनी रहीं।
हालांकि सत्र में कुछ अहम मुकाबलों में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा। जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में मेडिसन कीज और जून में फ्रेंच ओपन के फाइनल में कोको गॉफ ने उन्हें खिताब से दूर रखा।
इसके बावजूद सबालेंका ने जुलाई में विंबलडन के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और सितंबर में अमेरिकी ओपन के फाइनल में अमांडा अनिसिमोवा को हराकर अपने करियर की चौथी ग्रैंड स्लैम एकल ट्रॉफी जीती।
अमेरिका की 24 वर्षीय अमांडा अनिसिमोवा को उनके शानदार उभार के लिए साल की सबसे अधिक सुधार करने वाली खिलाड़ी चुना गया।
वह विंबलडन और अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचीं और इसके अलावा तीन अन्य टूर्नामेंट के फाइनल में भी जगह बनाई, जिनमें दोहा और बीजिंग में डब्ल्यूटीए 1000 खिताब शामिल हैं। अनिसिमोवा ने 2024 का अंत विश्व रैंकिंग में 36वें स्थान पर किया था, लेकिन 2025 के अंत तक वह नंबर चार पर पहुंच गईं।
अन्य पुरस्कारों में विकी म्बोको को साल की सर्वश्रेष्ठ नई खिलाड़ी, बेलिंडा बेनसिक को सर्वश्रेष्ठ वापसी करने वाली खिलाड़ी और कैटरीना सिनियाकोवा तथा टेलर टाउनसेंड की जोड़ी को साल की सर्वश्रेष्ठ युगल टीम का सम्मान मिला। कुल मिलाकर, डब्ल्यूटीए के इस सत्र ने अनुभव, वापसी और नई प्रतिभा—तीनों का संतुलित प्रदर्शन दिखाया।



