Trending

भारत ने जीता स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 का खिताब, बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कही ये बात

चेन्नई में आयोजित स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने टॉप सीड हांगकांग, चीन को 3-0 से करारी हार देकर पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

यह जीत न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे एशिया के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि भारत स्क्वैश वर्ल्ड कप जीतने वाला पहला एशियाई देश बन गया है। पीएम मोदी ने टीम की उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर की और इसे गौरव का पल बताया।

उन्होंने एक्स पर लिखा, “एसडीएटी स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 में इतिहास रचने और अपना पहला वर्ल्ड कप टाइटल जीतने के लिए भारतीय स्क्वैश टीम को बहुत-बहुत बधाई! जोशना चिनप्पा, अभय सिंह, वेलवन सेंथिल कुमार और अनाहत सिंह ने जबरदस्त लगन और पक्का इरादा दिखाया है। उनकी सफलता ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। इस जीत से हमारे युवाओं के बीच स्क्वैश की लोकप्रियता भी बढ़ेगी।”

फाइनल मुकाबला चेन्नई के एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में खेला गया। पहला मैच अनुभवी जोशना चिनप्पा और हांगकांग की का यी ली के बीच हुआ। जोशना ने बेहतरीन कोर्टक्राफ्ट और अनुभव का इस्तेमाल करते हुए 3-1 (7-3, 2-7, 7-5, 7-1) से जीत दर्ज की और भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।

भारत के नंबर-1 पुरुष खिलाड़ी अभय सिंह ने एलेक्स लाउ को सीधे सेटों में 3-0 (7-1, 7-4, 7-4) से हराया, जिससे स्कोर 2-0 हो गया। निर्णायक मैच में 17 वर्षीय युवा स्टार अनाहत सिंह ने टोमाटो हो को 3-0 (7-2, 7-2, 7-5) से मात दी और भारत की जीत पक्की कर दी।

अनाहत टूर्नामेंट की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी थीं और उनके प्रदर्शन को व्यापक सराहना मिली। वेलवन सेंथिल कुमार भी टीम का हिस्सा थे, हालांकि फाइनल में उनका योगदान सीधे तौर पर नहीं आया।

भारत ने ग्रुप स्टेज में स्विट्जरलैंड और ब्राजील को 4-0 से हराकर अपनी धमाकेदार शुरुआत की। क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से मात दी और सेमीफाइनल में दो बार के डिफेंडिंग चैंपियन मिस्र को भी 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 2023 में भारत को कांस्य पदक ही मिला था, इस बार टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया।

Related Articles

Back to top button