तीसरे टी20 में सूर्या के पास इतिहास रचने का मौका, धोनी की बराबरी से बस एक कदम दूर
भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी-20 आज धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में मैदान पर उतरते ही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पूर्व कप्तान एमएस धोनी की एक खास फेहरिस्त में बराबरी कर लेंगे।
यह लिस्ट है भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की। माही इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव चौथे। धर्मशाला टी20 में सूर्या आज माही की बराबरी कर लेंगे और संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे।
इसके बाद उनके आगे रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी रह जाएंगे। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित-कोहली की जोड़ी इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुकी है।

सूर्यकुमार यादव ने अभी तक अपने टी-20 करियर में 97 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.98 की औसत और 163.96 के स्ट्राइक रेट के साथ 2771 रन बनाए हैं। वहीं एमएस धोनी ने अपने टी-20 करियर में 98 मैच खेले जिसमें उन्होंने 37.60 की औसत के साथ 1617 रन बनाए थे। धोनी की ही कप्तानी में भारत पहली बार 2007 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब रहा था।
भारत के लिए अभी तक सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों ने 100 या उससे अधिक टी-20 मैच खेले हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होते-होते सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में जुड़ने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने इस फॉर्मेट में सर्वाधिक 159 मुकाबले खेले हैं। वह 150 से अधिक मैच खेलने वाले एकमात्र भारतीय हैं। वहीं विराट कोहली दूसरे तो हरफनमौला हार्दिक पांड्या तीसरे पायदान पर हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म चिंता का विषय बनी है। इस साल उनका बल्ला एकदम खामौख रहा है।
2025 में उन्होंने 19 मैच खेले हैं जिसमें मात्र 14.35 की औसत के साथ 201 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक भी बार 50 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए। आईसीसी के मेगा इवेंट से पहले भारतीय कप्तान की ऐसी फॉर्म भारत को परेशान कर रही है।



