दक्षिण अफ्रीका में भारतीय हॉकी का दबदबा: तीन मैचों में अजेय रही टीम इंडिया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए तीन मुकाबलों में भी हार का सामना नहीं किया। इस दौरे में दो टेस्ट मैच और एक मैत्री मैच थे।

दूसरे शब्दों में कहें तो, भारत ने रविवार को खेले गए पहले टेस्ट मैच में शिलानंद लाकड़ा, आदित्य अर्जुन लालगे और अमित रोहिदास के गोल से 5-2 से विजयी शुरुआत की।

अगले दिन, सोमवार को हुए दूसरे टेस्ट मैच में मुकाबला कड़ा रहा और मैच 2-2 से ड्रॉ रहा, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दोनों गोल किए।

@TheHockeyIndia

इसके बाद बुधवार को खेले गए मैत्री मैच में भारतीय टीम ने अपनी शानदार लय जारी रखी और 4-1 से जीत दर्ज की। इस मैच में सुखजीत सिंह, अमित रोहिदास, हार्दिक सिंह और मनदीप सिंह ने गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की।

Related Articles

Back to top button