टी20 वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी चिंता: कप्तान सूर्यकुमार सबसे कम औसत वाले भारतीय कप्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगमन में अब सिर्फ कुछ ही महीने बाकी हैं, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है।
कभी आईसीसी टी-20 रैंकिंग में छाए रहने वाले सूर्या आज अपने बल्ले से अपेक्षित धमाका नहीं कर पा रहे हैं और लगातार एक-एक अर्धशतक के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वर्तमान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
खासकर न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे टी20 में सूर्या केवल 4 रन बनाकर आउट हुए। इस सस्ते में विकेट खोने के बाद, उनके नाम एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जो अब तक किसी भी भारतीय कप्तान के हिस्से में नहीं आया।

सूर्यकुमार यादव के 2025 के आंकड़ों की बात करें तो, इस साल उन्होंने 19 टी20 खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से मात्र 201 रन निकले हैं।
इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 47 रनों का रहा है, इसका मतलब यह है कि इस साल वह एक भी बार अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं। यहां इससे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात उनका औसत है। सूर्या के बल्ले से यह रन मात्र 14.35 की औसत के साथ निकले हैं।
अगर बात एक साल में कम से कम 100 रन बनाने वाले भारतीय कप्तानों के औसत की करी जाए तो यह अभी तक का सबसे घटिया प्रदर्शन है। जी हां, सूर्य एक साल में अब सबसे कम औसत से रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने एमएस धोनी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।
एमएस धोनी ने 2009 में 23 की औसत से टी-20 क्रिकेट में रन बनाए थे। सूर्या 20 से कम की औसत से एक साल में रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं। हालांकि उनके पास इस रिकॉर्ड को सुधारने के लिए अभी भी 3 मैच बाकी है।
मैच में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। उनके इस फैसले को क्विंटन डी कॉक ने पहले 6 ओवर में ही गलत साबित कर दिया था, जब साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट पर 53 रन बोर्ड पर लगा दिए थे।
डी कॉक 90 रनों की पारी खेल एक छोर से तबाही मचाते रहे, वहीं दूसरे छोर पर एडन मारक्रम (29), डोनोवन फरेरा (30) और डेविड मिलर (20) ने आकर छोटी मगर शानदार पारियां खेल उनका साथ दिया। साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रहा।
214 के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। शुभमन गिल पहले ही ओवर में गोल्डन डक पर आउट हुए वहीं अभिषेक शर्मा भी उनके पीछे-पीछे 8 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी एक बार फिर निराश किया।
पावरप्ले खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 51 रन था। नंबर-5 पर आए तिलक वर्मा ने जरूर एक छोर को संभालते हुए 62 रनों की पारी खेली, मगर उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला।
इस बार हार्दिक पांड्या भी अपना जलवा बिखेरने में नाकामयाब रहे। ओटनील बार्टमैन ने 4 विकेट के साथ साउथ अफ्रीका के स्टार बॉलर रहे। भारतीय टीम 19.1 ओवर में 162 रन पर सिमट गई।
एक साल में भारतीय कप्तान का सबसे कम टी-20 औसत (कम से कम 100 रन)
14.35 – सूर्यकुमार यादव (2025)
23.00 – एमएस धोनी (2009)
23.50 – हार्दिक पांड्या (2023)
24.29 – रोहित शर्मा (2022)
25.55 – सूर्यकुमार यादव (2024)
30.14 – विराट कोहली (2018)



