पीएम मोदी ने की तारीफ़: भारत ने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में जीता कांस्य पदक

एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने अदम्य जज़्बे और कमाल की वापसी का परिचय देते हुए अर्जेंटीना को हराकर इतिहास रचा।

बुधवार को खेले गए इस रोमांचक मैच में शुरुआती दो गोलों से पिछड़ने के बावजूद भारतीय टीम ने अंतिम 11 मिनटों में मैच को पूरी तरह पलटते हुए अपना पहला ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

मुकाबले की शुरुआत में अर्जेंटीना ने मजबूत बढ़त बनाई थी। तीसरे मिनट में निकोलस रोड्रिगेज और सैंटियागो फर्नांडीज ने गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया। यहां से भारतीय टीम ने जिस तरह की वापसी दिखाई, वह टूर्नामेंट के इतिहास में यादगार पलों में शामिल हो गई।

साभार : गूगल

भारत से अंकित पाल, मनमीत सिंह, शारदानंद तिवारी और अनमोल एक्का ने लगातार गोल करते हुए तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।

यह उपलब्धि खास इसलिए भी है क्योंकि भारत ने इस टूर्नामेंट में पहली बार ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इससे पहले टीम ने 2001 और 2016 में गोल्ड तथा 1997 में सिल्वर मेडल जीता था।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर टीम की जीत की सराहना करते हुए लिखा कि यह उपलब्धि देशभर के युवाओं को प्रेरित करती है और भारतीय टीम को इतिहास रचने पर बधाई दी।

ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने भी टीम इंडिया की शानदार वापसी को युवा खिलाड़ियों की हिम्मत, अनुशासन और अटूट दृढ़ता का प्रतीक बताया और आगे भी बड़ी सफलता की शुभकामनाएं दीं।

टीम की मेहनत और जज्बे को सलाम करते हुए हॉकी इंडिया ने हर खिलाड़ी को 5 लाख और सपोर्ट स्टाफ को 2.5 लाख देने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button