न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत : डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में तीसरे पायदान पर कीवी टीम
वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज़ पर नौ विकेट की शानदार जीत ने न सिर्फ न्यूजीलैंड को सीरीज में बढ़त दिलाई, बल्कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 चक्र में उनकी दावेदारी को और मज़बूती से स्थापित भी कर दिया।
इस मैच में हासिल 12 अंक कीवी टीम को स्टैंडिंग में तीसरे पायदान पर ले आए, जहां वे अब पाकिस्तान और भारत दोनों को पीछे छोड़कर सिर्फ शीर्ष दो टीमों—ऑस्ट्रेलिया (100%) और साउथ अफ्रीका (75%)—से ही पीछे हैं।
न्यूजीलैंड का जीत–हार प्रतिशत अब 66.67 पर पहुँच गया है, जो डब्ल्यूटीसी फाइनल दौड़ में उनकी मजबूती को स्पष्ट करता है। मैच स्वयं न्यूजीलैंड की योजनाबद्ध और अनुशासित क्रिकेट का उदाहरण रहा। मेजबानों ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और वेस्टइंडीज को पहली पारी में 205 रन पर रोक दिया।

हालांकि इस दौरान उनकी एक चिंता ब्लेयर टिकनर की कंधे की चोट रही, फिर भी उनकी शुरुआती गेंदबाजी प्रभावशाली रही। जब न्यूजीलैंड की पहली पारी लड़खड़ाने लगी, तब डेवोन कॉन्वे (60) और मिशेल हे (61) की महत्वपूर्ण पारियों ने टीम को 73 रनों की अहम बढ़त दिलाई।
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई—और इसका श्रेय काफी हद तक तेज़ गेंदबाज जैकब डफी को जाता है, जिन्होंने इस मैच में पांच विकेट झटके और सीरीज का अपना दूसरा फाइव-विकेट हॉल पूरा किया।
सुबह के सत्र में ब्रैंडन किंग का गलत रन लेकर आउट होना जैसे ही हुआ, उसके बाद शाई होप, कप्तान रोस्टन चेज़, फिर हाज़ और जस्टिन ग्रीव्स भी जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए।
डफी और रे की धारदार गेंदबाजी ने पूरी वेस्टइंडीज पारी को सिर्फ 128 रनों पर समेट दिया, और आखिरी विकेट ओजे शील्ड्स के रूप में डफी ने अपना पांचवां विकेट पूरा किया।
सिर्फ 56 रनों के साधारण लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने बिना दबाव के हासिल किया। ओपनर टॉम लैथम और कॉन्वे ने पहले सात ओवर में 26 रन जोड़े।
लाथम के आउट होने के बाद कॉन्वे (नाबाद 28) और केन विलियमसन (नाबाद 16 रन) ने बिना किसी चुनौती के टीम को जीत की मंज़िल तक पहुँचा दिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1–0 की बढ़त भी सुनिश्चित कर ली।
वेस्टइंडीज की यह स्थिति चक्र में उनकी मुश्किलों को और गहरा करती है—वे अब तक खेले सात मैचों में से छह हार चुके हैं और अभी भी पहली जीत की तलाश में हैं।



