टीम इंडिया का सबसे मेहनती खिलाड़ी कौन? यशस्वी ने बताया अपना पसंदीदा नाम

टीम इंडिया में सबसे मेहनती खिलाड़ी कौन है—यह सवाल हर किसी के नजरिये के साथ बदल जाता है। लेकिन अगर मेहनत को फिटनेस के पैमाने पर तौला जाए, तो ज्यादातर लोगों की ज़ुबान पर एक ही नाम आता है: विराट कोहली।

अब बात को एक नए एंगल से देखें—कोहली सिर्फ मेहनती इसलिए नहीं माने जाते कि वे फिट हैं, बल्कि इसलिए भी कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट में फिटनेस की परिभाषा ही बदल दी है। उनकी लगातार मेहनत, अनुशासन और खुद को बेहतर बनाने की जिद ने उन्हें इस चर्चा के केंद्र में ला दिया है।

यशस्वी को शुभमन गिल सबसे मेहनती खिलाड़ी लगते हैं। उन्होंने ऐसा मानने के पीछे की वजह भी बताई है। एक हिंदी चैनल से यशस्वी ने कहा, ‘शुभमन गिल। उनको मैंने हाल में बहुत करीब से देखा है। वह बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं और वह अपने रूटीन को लेकर बहुत ही कंसिस्टेंट हैं।

© AFP

वह अपनी फिटनेस, डाइट, स्किल और ट्रेनिंग पर बहुत काम करते हैं। यह अविश्वसनीय है। मैं उन्हें देखने और उनके साथ खेलने का बहुत लुत्फ उठाता हूं। वह एक अद्भुत इंसान हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान बहुत ही शानदार ढंग से समझदारी से खेले। हम उनमें विश्वास करते हैं कि वह हर हालात में प्रदर्शन करेंगे।’ यशस्वी जायसवाल ने 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की अपनी इच्छा का भी इजहार किया है।

2024 के वर्ल्ड कप में वह स्क्वाड का हिस्सा तो जरूर थे लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके थे। उन्होंने कहा, ‘मेरा सपना टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। लेकिन मैं अपने खेल पर ध्यान देने की कोशिश करता हूं और अपने वक्त का इंतजार कर रहा हूं।’

जायसवाल के अब तक के टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 23 मैच में 36.15 के औसत से 723 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं और उनका स्ट्राइक रेट 164.31 का है। उन्होंने 2023 में टी20 डेब्यू किया था और अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच जुलाई 2024 में खेला है।

Related Articles

Back to top button