डेब्यू मैच में मिच हे का कमाल, न्यूजीलैंड को मिली मजबूत बढ़त
टेस्ट में पदार्पण करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज मिच हे ने न्यूजीलैंड की पहली पारी को संभालने में निर्णायक भूमिका निभाई।
चोटिल टॉम ब्लंडेल की जगह मौका पाने वाले हे ने दबाव की परिस्थितियों में बेहद परिपक्व बल्लेबाज़ी करते हुए 61 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी से न्यूजीलैंड ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 73 रन की बढ़त हासिल कर ली।
वेस्टइंडीज के 205 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 278 रन तक पहुंचाई। दिन समाप्ति पर वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 32/2 पर संघर्ष कर रहा था और अब भी 41 रन पीछे है।

स्टंप्स तक ब्रैंडन किंग 15 तथा केवम हॉज 3 रन बनाकर क्रीज पर थे। गेंदबाज़ी में माइकल रे ने जॉन कैंपबेल (14) को बोल्ड किया, जबकि जैकब डफी ने नाइटवॉचमैन एंडरसन फिलिप (0) को एलबीडब्ल्यू किया।
हे की शुरुआत उल्लेखनीय रही, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले ही 7 वनडे और 12 टी20 खेल चुके हे ने अपने टेस्ट चयन को पूरी तरह सही साबित किया।
दिन की शुरुआत न्यूजीलैंड ने 24/0 से की, लेकिन जल्द ही कप्तान टॉम लैथम (11) केमार रोच की अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके साथी सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने संयम दिखाते हुए 60 रन की उपयोगी पारी खेली और लंच से पहले 87 गेंदों में अपना 15वां टेस्ट अर्धशतक, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका पहला है, पूरा किया।
पूर्व कप्तान केन विलियमसन 37 रन बनाकर फिलिप की गेंद पर बोल्ड हुए। दूसरे सत्र की शुरुआत न्यूजीलैंड के लिए कठिन रही—कॉनवे और रचिन रविंद्र (5) दोनों लगातार ओवरों में आउट हो गए, जिससे स्कोर 117/4 हो गया।
इसी समय मिच हे ने डैरिल मिशेल (25) के साथ जोड़कर 5वें विकेट के लिए 73 रन की अहम साझेदारी निभाई। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स (18) डीप मिडविकेट पर रोस्टन चेज़ की गेंद पर कैच दे बैठे, जबकि जैक फाउल्क्स 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
पहले दिन फील्डिंग के दौरान कंधे की चोट झेलने वाले ब्लेयर टिकनर बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर नहीं उतर सके।



