Trending

मणिपुर में हथियार-गोलाबारूद के साथ चार उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल : मणिपुर पुलिस तथा सुरक्षा बलों द्वारा रविवार को चलाए गए अलग-अलग अभियानों में विभिन्न प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों से जुड़े चार कैडरों को गिरफ्तार किया गया। इन अभियानों के दौरान हथियार, गोलाबारूद, संचार उपकरण तथा पहचान संबंधी दस्तावेज भी बरामद हुए।पहले अभियान में विष्णुपुर थाना क्षेत्र के नाइखोंग खुलेन अवांग लाइकै से प्रीपाक के सक्रिय कैडर लमाबम रोशन सिंह उर्फ केथम उर्फ अथौबा (24) को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में दो स्टैलियन प्रो गन, 12-बोर के 13 जिंदा कारतूस, एक नंबर-36 हैंड ग्रेनेड, दो वॉकी-टॉकी सेट, दो चार्जर, एक बीपी जैकेट और एक टिन का ट्रंक बरामद हुआ।उधर, इंफाल पूर्व में लामलाई थाना क्षेत्र के खरसोंम अवांग लाइकै से सुरक्षा बलों ने केवाईकेएल के कैडर लोंगजाम मोचा मैतेई उर्फ राज (41) को उसके निवास से पकड़ा।एक अन्य कार्रवाई में लमसांग थाना क्षेत्र के कदांगबंद मायाई लाइकै से यूएनएलएफ (के) के उग्रवादी एवं रंगदारी वसूली में सक्रिय युमखैबम ब्रोजेन सिंह (50) को गिरफ्तार किया गया। उससे दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और एक एयरटेल एयरफाइबर उपकरण बरामद किए गए।इसी दिन, विष्णुपुर जिले के निंगथौखोंग मथक लाइकै से केसीपी (नौंगद्रेनखोम्बा) गुट के सदस्य हाओबिजाम निंगतंबा मैतेई (31) को भी सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन और एक वोटर आईडी कार्ड मिला।इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि ये गिरफ्तारियां राज्य में उग्रवादी नेटवर्क और रंगदारी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की लगातार जारी मुहिम का हिस्सा हैं।

Related Articles

Back to top button