भोपाल के बाद ग्वालियर में भी दिग्विजय का परचम, बने आईटीएफ एम15 चैंपियन
ग्वालियर : राउंडग्लास टेनिस अकादमी के खिलाड़ी दिग्विजय प्रताप सिंह ने राउंडग्लास आईटीएफ मेंस वर्ल्ड टेनिस टूर एम15 टूर्नामेंट का एकल खिताब जीत लिया, जो यहाँ ग्वालियर चंबल टेनिस एसोसिएशन के कोर्ट्स पर खेला जा रहा है।
छठी वरीयता प्राप्त दिग्विजय दूसरे सेट में 4-0 की बढ़त पर थे, जब उनके प्रतिद्वंद्वी मान केसरवानी ने रिटायर कर दिया, जिसके साथ ही खिताब दिग्विजय के नाम सुनिश्चित हो गया। दिग्विजय ने पहला सेट 6-2 से जीता था।
यह दिग्विजय का इस वर्ष टूर पर दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने पिछले महीने भोपाल में एम25 टूर्नामेंट जीता था। वह एम15 भुवनेश्वर के फाइनल में भी पहुँचे थे, जहाँ उन्हें एसडी प्रज्वल देव से हार का सामना करना पड़ा था।

सेमीफाइनल में दिग्विजय ने शीर्ष वरीय आर्यन शाह को एक रोमांचक तीन सेटों के मुकाबले में 4-6, 6-3, 7-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में कज़ाखस्तान के चौथी वरीयता प्राप्तग्रिगोरीलोमाकिन को 7-6, 6-2 से मात दी।
टूर्नामेंट की शुरुआत उन्होंने पहले राउंड में माधविनकामथ को 6-4, 6-2 से हराकर की थी, जिसके बाद दूसरे दौर में उन्होंने न्यूट्रल एथलीट मकरक्रिवोशचेकोव को 6-3, 7-5 से पराजित किया।
डबल्स वर्ग में, दूसरे वरीय भारतीय जोड़ी आर्यनशाह और अथर्वशर्मा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत के इशाक इक़बाल और कज़ाखस्तान के ग्रिगोरीलोमाकिन की जोड़ी को तीन सेटों के मैराथन मुकाबले में 2-6, 6-3, 11-9 से हराकर खिताब जीता। राउंडग्लास टेनिस अकादमी के कुल दस खिलाड़ियों ने 15,000 डॉलर वाले इस टूर्नामेंट में प्रवेश हासिल किया।
मुख्य ड्रॉ में हितेश चौहान, दिग्विजय प्रताप सिंह और नितिन कुमार सिन्हा ने हिस्सा लिया, जबकि अर्जुन राठी, शंकर ही सनम, विवान बिदासारिया, आश्रव्य मेहरा, आदित्य मोर, तनुष घिल्डयाल और कहीरवारिक ने क्वालिफाइंग राउंड के माध्यम से मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।



