शादी रद्द करने के बाद मंधाना बोलीं : देश के लिए खेलना ही सर्वोच्च उद्देश्य

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी रद्द होने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। मंधाना ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक बयान जारी कर यह घोषणा की और साथ ही इस मुश्किल समय में दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करने की अपील भी की है।

उन्होंने एक बयान जारी कर पुष्टि की है कि दोनों ने आपसी सहमति से यह रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया है। मंधाना ने कहा, “अब आगे बढ़ने का समय है और यह एक मुश्किल निर्णय है।

मंधाना ने मीडिया और जनता से अनुरोध किया है कि इस संवेदनशील समय में दोनों परिवारों की निजता का सम्मान किया जाए। यह घोषणा उन सभी अटकलों पर विराम लगाती है जो उनकी शादी टलने के बाद से चल रही थीं।

साभार : गूगल

मंधाना ने पोस्ट में लिखा, ”पिछले कुछ हफ्तों से मेरे निजी जीवन को लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं, और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए बोलना महत्वपूर्ण है। मैं एक बहुत ही निजी व्यक्ति हूँ और मैं इसे ऐसे ही रखना चाहूँगी, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करने की आवश्यकता है कि शादी रद्द कर दी गई है।”

उन्होंने आगे कहा कि वह अब इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हैं। उन्होंने आगे कहा, “मैं इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहूँगी और आप सभी से भी ऐसा ही करने का आग्रह करती हूं।

Smriti Mandhana (@smriti_mandhana)

मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि कृपया इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपनी गति से इस प्रक्रिया से गुज़रने और आगे बढ़ने के लिए जगह दें।”

“मेरा मानना है कि हम सभी को एक उच्च उद्देश्य प्रेरित करता है, और मेरे लिए, वह हमेशा से अपने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करना रहा है। मुझे उम्मीद है कि मैं भारत के लिए तब तक खेलती रहूँगी और ट्रॉफियां जीतती रहूंगी जब तक संभव होगा, और मेरा ध्यान हमेशा उसी पर रहेगा। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। यह आगे बढ़ने का समय है।”

इससे पहले सिंगर-कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी 23 नवंबर को होने वाली थी। उनके पिता की अचानक तबीयत खराब होने के कारण इसे टाल दिया गया है।

शादी की तैयारियां तब रोक दी गईं जब उनके पिता, श्रीनिवास मंधाना को कथित तौर पर हार्ट अटैक जैसे लक्षण महसूस हुए और उन्हें सांगली में समारोह वाले के दिन सर्वहित हॉस्पिटल ले जाया गया। मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महिला प्रीमियर लीग 2026 मेगा नीलामी में रिटेन किया और वह कप्तान बनी रहेंगी।

आरसीबी को डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब जिताने के बाद उन्हें 3.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। मंधाना ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया। नौ मैचों में 434 रन बनाकर वह दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं थी।

Related Articles

Back to top button