गाबा में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मज़बूत, इंग्लैंड दूसरी पारी में भी लड़खड़ाया

गाबा में एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल पूरी तरह अपने कब्ज़े में कर लिया है, जबकि इंग्लैंड लगातार दबाव में गहराता जा रहा है। दिन समाप्त होने तक इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 134 रन पर 6 विकेट खो चुका है, और अभी भी 43 रन पीछे है।

पिंक बॉल टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत लड़खड़ा गई थी। टीम ने केवल 5 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद जैक क्रॉली और जो रूट ने तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी कर हालात संभाले।

इस पारी का केंद्र जो रूट का बेहतरीन शतक रहा—उन्होंने नाबाद 138 रन बनाए। क्रॉली ने 76 रन का योगदान दिया, जबकि जोफ्रा आर्चर ने 38 रन जोड़कर स्कोर को 334 तक पहुँचाया।

@ICC

ऑस्ट्रेलिया से मिचेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 6 विकेट झटके। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की उम्मीदों को ध्वस्त करते हुए 511 रन ठोक डाले। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी में स्टार्क ने बल्ले से भी चमकते हुए 77 रन बनाए।

जैक वेदरलैंड ने 72 रन, मार्नस लाबुशेन ने 65 रन, एलेक्स कैरी ने 63 रन, और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 61 रन की पारी खेली। इंग्लैंड से ब्रायडन कार्स ने 4 विकेट, और बेन स्टोक्स ने 3 विकेट लिए।

पहली पारी में 177 रन की विशाल बढ़त लेकर उतरी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआती साझेदारी को टूटने नहीं दिया। डकेट और क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े, लेकिन डकेट 15 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद क्रॉली ने ओली पोप के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े, लेकिन वे 44 रन बनाकर चलते बने। ओली पोप भी 26 रन ही जोड़ सके। दिन के अंत में इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स और विल जैक्स 4-4 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में स्टार्क, माइकल नेसेर और स्कॉट बोलैंड 2-2 विकेट चटका चुके हैं। सीरीज का पहला मैच पहले ही ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीत चुका है, ऐसे में मेज़बान टीम इस मुकाबले को भी कब्ज़ा कर 2-0 की मजबूत बढ़त बनाने के बेहद करीब दिख रही है।

Related Articles

Back to top button