डॉ. अनिल कुमार हुए सम्मानित

लखनऊ│ राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल(सिविल हॉस्पिटल) के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (इएमओ) डॉ. अनिल कुमार को गणतंत्र दिवस के मौके पर बेस्ट डॉक्टर के सम्मान से सम्मानित किया गया. डॉ. अनिल को उनके चिकित्सकीय दायित्वों के निर्वहन और उत्कृष्ट सेवा के चलते ये सम्मान मिला. गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें यह अवार्ड मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.पी. सिंह ने प्रदान किया.

बताते चलें कि अस्पताल प्रशासन हर वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्यों वाले डॉक्टर को सम्मानित करता है. मोतीलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढाई पूरी करने वाले डॉ. अनिल को उनके शानदार चिकित्सकीय कार्य के साथ ही उनके सेवाभाव के लिए भी जाना जाता है. इसी के चलते बेस्ट डॉ. का अवार्ड उन्हें पहले भी मिल चुका है.

Related Articles

Back to top button