किस्मत बनाम कौशल : भारत का 20 टॉस हारने का अविश्वसनीय रिकॉर्ड
अगर आप क्रिकेट के फैन हैं तो 19 नवंबर 2023 की तारीख शायद आपके दिमाग में आज भी ताज़ा होगी। उस दिन वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को करारी हार मिली थी और ऑस्ट्रेलिया विजेता बना था।
उस मैच में भारत सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं गंवाया था, बल्कि टॉस के मोर्चे पर भी नाकामी ने एक ऐसा अध्याय खोल दिया था, जो दो साल से ज़्यादा समय बीत जाने के बाद भी समाप्त नहीं हुआ है।
दरअसल, वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस हारने के बाद से भारत के लिए सिक्का जैसे एक ही तरफ गिरने लगा है—वह भी विपक्ष के पक्ष में! वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का आखिरी जीता हुआ टॉस वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ था। उसके बाद से टॉस के मामले में किस्मत लगातार भारत से रूठी हुई है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि कप्तान बदलते गए, लेकिन नतीजा एक जैसा ही रहा।

वर्ल्ड कप फाइनल के बाद जब शुभमन गिल ने वनडे कप्तानी संभाली, उनकी दबी-कुचली उम्मीदें भी टॉस जीतकर नहीं उठ पाईं। अब कमान केएल राहुल के हाथों में है, पर किस्मत उनके साथ भी वही पुराना खेल खेल रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की सीरीज़ के पहले दो वनडे में भी राहुल टॉस हार चुके हैं।
इसके साथ ही वनडे इंटरनेशनल में भारत की लगातार 20वीं टॉस हार दर्ज हो चुकी है—जो अपने आप में एक अविश्वसनीय वर्ल्ड रिकॉर्ड है। हैरानी की बात यह है कि वैज्ञानिक तौर पर अगर किसी सिक्के को एक लाख बार उछाला जाए तो भी लगातार इतने टॉस हारने की संभावना बेहद दुर्लभ मानी जाती है।
इसलिए क्रिकेट फैंस इसे सिर्फ “कर्म” या “किस्मत” ही मान सकते हैं, जो फिलहाल भारत के साथ टॉस के समय नहीं है—चाहे कप्तान कोई भी हो।
लेकिन इस कहानी में एक सकारात्मक मोड़ भी है। टॉस हारने की यह विचित्र सिलसिला जारी रहने के बावजूद भारतीय टीम ने इस अवधि में बेहतरीन क्रिकेट खेला है और कई मैच जीते हैं।
इतना ही नहीं, एक बड़ा आईसीसी खिताब—आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड को हराकर अपने नाम किया। हालांकि, बीच-बीच में कुछ मुकाबलों में टॉस न जीतना टीम को महसूस भी हुआ।
संक्षेप में, भारत का यह टॉस-संघर्ष क्रिकेट के इतिहास में एक अनोखा अध्याय बन चुका है—जहाँ मैदान पर जीत और किस्मत का रिश्ता बिल्कुल अलग-अलग दिशाओं में चलता नजर आता है।



