विराट कोहली का बड़ा यू-टर्न, विजय हजारे ट्रॉफी में करेंगे कमबैक

स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अचानक अपना रुख बदलते हुए 24 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की पुष्टि कर दी है। इससे पहले उन्होंने इस वनडे घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से मना कर दिया था।

लगभग 15 साल बाद कोहली इस टूर्नामेंट के लिए दिल्ली की टीम में वापसी कर रहे हैं। उनका आखिरी मैच फरवरी 2010 में सर्विसेज के खिलाफ था।

बीसीसीआई ने हाल ही में यह नियम लागू किया है कि सभी कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलेंगे, जब तक वे चोटिल न हों या टीम इंडिया की ड्यूटी पर न हों। रोहित शर्मा पहले ही टूर्नामेंट के लिए अपनी उपलब्धता बता चुके हैं, जबकि कोहली ने शुरुआत में मना किया था।

© BCCI

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अधिकारी जेटली ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि कोहली ने अब टूर्नामेंट के लिए हाँ कह दी है। हालांकि वह कितने मैच खेलेंगे, यह अभी तय नहीं है। दिल्ली अपने अभियान की शुरुआत 24 दिसंबर को बेंगलुरु में आंध्र के खिलाफ करेगी। टीम कुल छह मैच खेलेगी।

कोहली के घरेलू मैदान पर उतरने से दर्शकों की भारी भीड़ की उम्मीद है। इस साल की शुरुआत में जब कोहली रणजी ट्रॉफी खेलने मैदान पर उतरे थे, तब 12,000 से अधिक दर्शक उन्हें देखने पहुंचे थे—जो घरेलू क्रिकेट में दुर्लभ दृश्य है।

उस समय कोहली इंटरनेशनल सीरीज की तैयारी के लिए रणजी में लौटे थे, लेकिन बाद में इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का चौंकाने वाला फैसला किया।

37 वर्षीय कोहली इस साल सीमित ओवरों में शानदार फॉर्म में रहे हैं। रांची में उन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में अपना 52वाँ शतक लगाया था। कोहली पहले ही टी-20 से 2024 वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास ले चुके हैं।

रोहित शर्मा भी टेस्ट से संन्यास लेने के बाद मुंबई की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने उतर सकते हैं। हाल में दोनों बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे थे, जहाँ तीसरे वनडे में कोहली ने हाफ-सेंचुरी और रोहित ने शतक जमाया था।

Related Articles

Back to top button