Trending

आंद्रे रसेल ने आईपीएल करियर को कहा अलविदा, केकेआर सपोर्ट स्टाफ से जुड़ेंगे

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 ऑक्शन से ठीक पहले वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने भारतीय लीग से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है। 37 वर्षीय रसेल को हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रिलीज किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए साफ कर दिया कि वे अब किसी और फ्रेंचाइज़ी के लिए नहीं खेलेंगे और आगामी सीजन में केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में एक ‘पावर कोच’ के रूप में जुड़ेंगे।रसेल ने अपने बयान में कहा, “आईपीएल में मेरे कुछ शानदार पल और यादें रही हैं—छक्के लगाना, मैच जिताना, मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर बनना। यह फैसला मेरे लिए सही समय पर लिया गया फैसला है। मैं फैंस के यह कहने पर जाना चाहता हूं कि ‘क्यों? आप अभी और खेल सकते थे,’ न कि इस पर कि ‘आपको सालों पहले ही संन्यास ले लेना चाहिए था।’12 सीजन का दमदार सफररसेल का आईपीएल रिकॉर्ड किसी भी दिग्गज से कम नहीं है। उन्होंने 140 मैच खेले और 174.18 की स्ट्राइक रेट से 2651 रन बनाए। इसके अलावाउनके नाम 123 विकेट भी हैं, जिसमें 5/15 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनके नाम दो आईपीएल खिताब (2014, 2024) हैं और दो बार आईपीएल मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर (2015, 2019) बने हैं। उन्होंने 223 छक्के लगाए हैं और इस मामले में ऑल-टाइम लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं। रसेल ने 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था, लेकिन 2014 में केकेआर से जुड़ने के बाद उनका करियर नई ऊंचाई पर पहुंचा। उन्होंने केकेआर के लिए 133 मैच खेले और टीम का सबसे भरोसेमंद फिनिशर बने।हाल के सीज़न में फॉर्म में गिरावटआईपीएल 2025 रसेल के लिए निराशाजनक रहा। उन्होंने सिर्फ 167 रन बनाए और 8 विकेट लिए, वह भी 11.94 की इकॉनमी से। फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे रसेल को रिलीज़ कर केकेआर ने 12 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू बचा ली।भावुक बयान और केकेआर से जुड़ावरसेल ने खुलासा किया कि सोशल मीडिया पर खुद को दूसरी टीमों की जर्सी में देखकर वे असहज महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा, “मैंने खुद को किसी और रंग की जर्सी में कभी सोचा नहीं। इसने कई रातों की नींद छीन ली। केकेआर मेरे लिए परिवार की तरह है। श्री वेंकी मैसूर और शाहरुख खान के साथ मेरी कई बातचीत हुई है। उन्होंने हमेशा प्यार और सम्मान दिया है।”खेलना जारी रखेंगे, पर आईपीएल में नहींरसेल ने स्पष्ट किया कि यह संन्यास सिर्फ आईपीएल के लिए है। वे दुनिया की अन्य टी20 लीग्स में खेलना जारी रखेंगे। आंद्रे रसेल का आईपीएल करियर भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन उनका प्रभाव और यादें हमेशा लीग का हिस्सा रहेंगी।—————

Related Articles

Back to top button