आईटीएफ जूनियर 100 नई दिल्ली: प्रनील शर्मा एकल चैंपियन, आदित्य मोर के साथ युगल विजेता
नई दिल्ली : राउंडग्लास टेनिस अकादमी के एथलीटों ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) वर्ल्ड जूनियर्स टेनिस टूर जे100 नई दिल्ली में शानदार प्रदर्शन करते हुए एकल और युगल—दोनों श्रेणियों में खिताब जीतकर पूर्ण वर्चस्व स्थापित किया।
दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन टेनिस स्टेडियम (डीएलटीए) में खेले गए इस टूर्नामेंट में प्रनील शर्मा ने एक रोमांचक फाइनल में साथी अकादमी खिलाड़ी आश्रव्य मेहरा को हराकर बालक एकल का ताज जीता और फिर आदित्य मोर के साथ मिलकर युगल खिताब भी अपने नाम किया।
एकल फाइनल में पाँचवीं वरीयता प्राप्त प्रनील ने तीसरी वरीयता प्राप्त आश्रव्य को तीन सेट के कड़े मुकाबले में 6-3, 1-6, 7-6 (8-6) से हराया। इसके बाद युगल श्रेणी में प्रनील और आदित्य ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी—तविश पाहवा और समार्थ सहिता—को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से पराजित किया।

सेमीफ़ाइनल में प्रनील ने चौथी वरीयता प्राप्त व्रज गोहली को 6-4, 6-1 से मात दी थी, जबकि क्वार्टर फ़ाइनल में उन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त आराध्य क्षितिज को 7-6, 3-1 (रिटायर्ड) से हराया। दूसरे दौर में उन्होंने शिवतेज सिरफुले को 6-1, 6-3 से हराया, जबकि पहले दौर में रोहित गोबीनाथ पर 6-4, 6-1 से आसान जीत दर्ज की।
दूसरी ओर, फाइनलिस्ट आश्रव्य मे हराने पहले दौर में शौर्य स्वरूप को 6-4, 6-3 से हराने के बाद कज़ाख़स्तान के मनसूर सईनोव के खिलाफ दूसरे दौर में 6-0 (रिटायर्ड) से जीत दर्ज की। क्वार्टर फ़ाइनल में उन्होंने तविशपाहवा को 6-3, 6-3 से पराजित किया और सेमीफ़ाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त समार्थ सहिता को 7-6, 6-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

युगल श्रेणी में प्रनील और आदित्य ने पहले दौर में आहान मिश्रा और औम हीरन ठक्कर को 6-2, 6-2 से हराया। इसके बाद उन्हें क्वार्टर फ़ाइनल और सेमीफ़ाइनल—दोनों में—वॉक ओवर मिला क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी मैच से पहले ही रिटायर हो गए। ये तीनों खिलाड़ी चंडीगढ़ स्थित राउंड ग्लास टेनिस अकादमी में प्रख्यात कोच आदित्य सचदेवा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेते हैं।



