Trending

अदिति अशोक की टॉप 10 की ओर बढ़त, अवनि प्रशांत भी प्रभावशाली प्रदर्शन में शामिल

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक एंडालुसिया कोस्टा डेल सोल ओपन डी एस्पाना में शानदार वापसी करते हुए दूसरे राउंड के बाद शीर्ष 10 में प्रवेश के करीब पहुंच गई हैं। अदिति ने अपने दूसरे राउंड में दो अंडर 70 का प्रभावशाली स्कोर दर्ज किया, जिससे उनका कुल स्कोर पांच अंडर 139 हो गया और वह अब संयुक्त 11वें स्थान पर हैं।

अवनि प्रशांत ने भी शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे राउंड में तीन अंडर 69 का सर्वश्रेष्ठ कार्ड खेलकर अपने कुल स्कोर को चार अंडर तक पहुंचाया। इस प्रदर्शन के बाद अवनि संयुक्त 17वें स्थान पर हैं।

टीम की अन्य खिलाड़ी प्रणवी उर्स ने 71 का स्कोर बनाकर कुल एक ओवर पर 47वें स्थान हासिल किया। वहीं हिताशी बख्शी और दीक्षा डागर ने क्रमशः 76 और 75 का स्कोर बनाते हुए संयुक्त 64वें स्थान पर अपना नाम दर्ज किया।

साभार : गूगल

इस तरह, भारतीय गोल्फरों ने इस प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में अपनी पकड़ मजबूत की है और टॉप फिनिश के लिए संघर्ष जारी रखा है।

Related Articles

Back to top button