Trending

ओजस्विनी सारस्वत ने 15वीं डीजीसी लेडीज एमेच्योर ओपन गोल्फ 2025 में खिताब जीता

ओजस्विनी सारस्वत ने दिल्ली गोल्फ क्लब में आयोजित 15वीं डीजीसी लेडीज एमेच्योर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता। उन्होंने कुल 222 अंकों के साथ ट्रॉफी पर कब्जा किया।

जबकि केया बडुगु 225 अंकों के साथ दूसरे और योग्या भल्ला 232 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 115 महिला गोल्फ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अंतिम दिन की कार्रवाई में एशम अग्निश ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया, जब उन्होंने पांचवें होल पर अद्भुत होल-इन-वन का प्रदर्शन किया।

साभार : गूगल

जैसे पिछले वर्षों में होता रहा है, इस साल भी प्रतियोगिता से खिलाड़ी विश्व एमेच्योर गोल्फ रैंकिंग अंक अर्जित कर सके, जिससे उनकी अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में योगदान मिलेगा।

Related Articles

Back to top button