Trending

महिला प्रीमियर लीग के चौथे चरण का आयोजन नवी मुंबई और वडोदरा में

महिला क्रिकेट के उत्साह को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाली महिला प्रीमियर लीग का चौथा चरण इस बार नवी मुंबई और वडोदरा में खेला जाएगा। लीग की तारीखें इस साल पुरुषों के टी20 विश्व कप के चलते पीछे खिसकाकर नौ जनवरी तय की गई हैं।

डब्ल्यूपीएल अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने नीलामी से पहले अपने भाषण में बताया कि लीग का पहला चरण नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में होगा, वहीं फाइनल मुकाबला वडोदरा में आयोजित किया जाएगा। डी वाई पाटिल स्टेडियम हाल ही में महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी कर चुका है, जिससे यह स्थान टूर्नामेंट के लिए और भी खास बन गया है।

इस साल भी लीग का प्रारूप ‘कारवां मॉडल’ में होगा। पहले चरण के मुकाबले नवी मुंबई में होंगे, उसके बाद खिलाड़ी वडोदरा की यात्रा करेंगे और 5 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा।

साभार : गूगल

डब्ल्यूपीएल की अब तक तीन सफल सीज़न हो चुके हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस मौजूदा चैंपियन के रूप में खिताब अपने नाम कर चुकी है। इस साल का चरण महिला क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए एक और यादगार उत्सव बनने जा रहा है।

Related Articles

Back to top button