कमिंस की गाबा टेस्ट में संभावित वापसी, ऑस्ट्रेलिया को मिली बड़ी राहत
ब्रिसबेन के गाबा में 4 दिसंबर से खेले जाने वाले दूसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को बड़ी राहत मिलने वाली है। लंबे समय से चोट के चलते क्रिकेट से दूर रहे कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस टीम में लौट सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी टेस्ट के लिए घोषित होने वाली टीम में कमिंस का नाम शामिल होने की संभावना है। कमिंस की वापसी न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी को मजबूत करेगी, बल्कि टीम की बैलेंसिंग और कप्तानी में भी बदलाव ला सकती है।
टीम मैनेजमेंट के मुताबिक, अगर कमिंस फिट होते हैं तो कप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ से उन्हें सौंपने का विकल्प भी सामने है।

वहीं, प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना सीमित है, लेकिन ब्रेंडन डॉजेट को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। ब्रेंडन डॉजेट ने गुरुवार को एक बातचीत में बताया कि कमिंस धीरे-धीरे फिट हो रहे हैं और अगर उन्हें गाबा टेस्ट में जगह नहीं मिलती, तो वह मानसिक रूप से तैयार हैं और इस मौके का इंतजार करेंगे।
उन्होंने कहा कि टीम फिलहाल जीत का जश्न मना रही है और सभी खिलाड़ियों को उनके परिवारों के पास जाने का समय मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया रविवार को ब्रिस्बेन पहुंचेगा।
पर्थ टेस्ट में डॉजेट का प्रदर्शन भी काफी सराहनीय रहा। मिचेल स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी में उनकी उपलब्धि कहीं नजर नहीं आई, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे। कमिंस की वापसी से डॉजेट के खेल और टीम के संतुलन पर नया असर देखने को मिल सकता है।



