Trending

नेपाल में अध्ययन वीजा दुरुपयोग पर कड़ी निगरानी, शैक्षणिक संस्थानों को सतर्क रहने का निर्देश

काठमांडू : अध्ययन वीजा पर नेपाल आए विदेशी नागरिकों पर आव्रजन विभाग ने विशेष निगरानी शुरू कर दी है। वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी नेपाल में रह रहे विदेशी नागरिकों पर निगरानी के लिए शैक्षणिक संस्थानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।आव्रजन विभाग के निदेशक एवं सूचना अधिकारी टिकाराम ढकाल के अनुसार अध्ययन वीजा प्राप्त कुछ विदेशी नागरिक नियमित कक्षाओं में उपस्थित नहीं होते और वीजा अवधि बढ़ाने के लिए जाली दस्तावेज प्रस्तुत करते हैं। साथ ही कोर्स पूर्ण होने पर प्रमाणपत्र भी उपलब्ध नहीं कराते। अध्ययन वीजा पर नेपाल आये कुछ विदेशी नागरिक निषिद्ध गतिविधियों में संलग्न पाए गए हैं, जबकि ऐसे लोगों के लिए शैक्षणिक संस्थाओं ने अध्ययन वीजा की अनुशंसा की थी।आव्रजन विभाग ने एक सूचना जारी कर शैक्षणिक संस्थाओं को निर्देश दिया है कि वे ऐसे व्यक्तियों के लिए अध्ययन वीजा की अनुशंसा न करें। आव्रजन विभाग ने शैक्षणिक संस्थानों से गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर पुलिस और स्थानीय निकायों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया है। साथ ही शिक्षा मंत्रालय से विदेशी नागरिकों को शिक्षा देने वाले सभी शैक्षणिक संस्थानों की निगरानी करने तथा 77 जिलों की निगरानी समितियों को विदेशी नागरिकों की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने का अनुरोध भी किया गया है।

Related Articles

Back to top button