Trending

जूनियर विश्व कप : स्पेन व जापान ने अपनी तैयारियों का जताया विश्वास

दो बार की कांस्य पदक चैंपियन स्पेन को जूनियर विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन का यकीन है और उनके कोच ने कहा कि टीम पूरी तैयारी के साथ उतरी है।

स्पेन और आस्ट्रिया की टीमें मंगलवार को यहां पहुंची जबकि जापान और चिली की टीमें चेन्नई पहुंची हैं। स्पेन के कोच ओरियोल पुइग टोरास ने हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ हम काफी रोमांचित हैं और इतने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर गौरवान्वित भी।

हमारी तैयारियां अच्छी चल रही है और मेरा मानना है कि हमारे पास शीर्ष स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम है।’’ स्पेन ने 2003 कुआलालम्पुर जूनियर विश्व कप में भारत को हराकर कांस्य पदक जीता था।

साभार : गूगल

स्पेन को पूल डी में बेल्जियम, नामीबिया और मिस्र के साथ रखा गया है। वह शुक्रवार को मिस्र से पहला मैच खेलेंगे। वहीं चौथा पुरूष जूनियर विश्व कप खेल रही जापान की टीम पूल सी में अर्जेंटीना, चीन और न्यूजीलैंड के साथ है।

जापान के मुख्य कोच योशिहिरो अनाइ ने कहा ,‘‘ हमने विश्व कप की अच्छी तैयारी की है। हम जापान की सीनियर टीम के खिलाफ खेलकर पुख्ता तैयारी से आये हैं। हमें उम्मीद है कि टूर्नामेंट में प्रदर्शन अच्छा रहेगा।’’

Related Articles

Back to top button