Trending

बरसापारा टेस्ट में साउथ अफ्रीका की पकड़ मजबूत, भारत पर 314 रन की बड़ी बढ़त

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ मजबूती का परिचय देते हुए तीसरे दिन तक 314 रन की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है।

दिन की समाप्ति तक मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी विकेट के 26 रन जोड़ लिए हैं, जिससे उनकी पकड़ मैच पर और मजबूत हो गई है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए। सेनुरन मुथुसामी ने शतकीय पारी खेलकर टीम को बड़ा स्कोर दिलाया, जबकि मार्को जानसेन ने 93 रन बनाकर शानदार समर्थन किया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 49 रन जोड़कर टीम के लिए स्थिरता कायम रखी।

@BCCI

भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 201 रन पर ढेर हो गई।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 58 और वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाकर टीम को कुछ हद तक उम्मीद दी, लेकिन केएल राहुल (22) के जल्दी आउट होने के बाद टीम संघर्ष करती नजर आई। 122 रन पर सात विकेट गिरने के बाद कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने आठवें विकेट के लिए 72 रन जोड़कर भारत को कुछ राहत दी।

साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जानसेन ने भारत के बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान करते हुए छह विकेट चटकाए। साइमन हार्मर ने तीन विकेट लिए, जबकि केशव महाराज को एक सफलता मिली। पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका ने भारत पर 288 रन की भारी बढ़त हासिल की, लेकिन फॉलोऑन नहीं दिया।

दूसरी पारी में रयान रिकेल्टन (13*) और एडेन मार्करम (12*) सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे और दिन का खेल समाप्त होने तक अटूट साझेदारी में 26 रन जोड़ चुके थे। साउथ अफ्रीका ने मैच पर नियंत्रण जमाकर अपनी जीत की राह आसान कर दी है, और भारतीय टीम को अब वापसी के लिए लंबा संघर्ष करना होगा।

Related Articles

Back to top button