सांसद खेल महोत्सव 2025 की अनूठी पहल से फैलेगा स्पोर्ट्स कल्चर

राघवेंद्र प्रताप सिंह: सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत एक महत्वपूर्ण पहल पर देश में पहली बार 200 किमी लंबी ‘वेदांता टूर डी थार’ अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिंग रेस का आयोजन हाल ही में बीकानेर में किया गया। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नौरंगदेसर में साइक्लिंग रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। साइक्लिंग रेस का आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत जामनगर से अमृतसर भारतमाला एक्सप्रेस वे पर नौरंगदेसर में हुआ। एनएचएआई के सहयोग से नौरंगदेसर से देसलसर तक 50 किलोमीटर की दूरी में सड़क को दोनों साइड से ट्रैफिक फ्री रखा गया। साइकिल रेस का आयोजन युवा मामले और खेल मंत्रालय के फिट इंडिया, वेदांता, साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया, एसबीआई, नेवली इंडिया, हल्दीराम ग्रुप इत्यादि के संयुक्त तत्वाधान में हुआ।
अर्जुन राम मेघवाल का वक्तव्य :
राजस्थान में खेलों और सतत पर्यटन को बढ़ावा देने में इस आयोजन की भूमिका को पहचानते हुए, केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “वेदांता टूर डी थार राजस्थान में इको-टूरिज्म और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के साथ सहनशक्ति वाले खेलों के लिए गंतव्य के रूप में अत्यधिक संभावना को दिखाता है। सांसद खेल महोत्सव 2025 के हिस्से के तौर पर, भारत और विदेशों के एथलीटों का हिस्सा लेना डेज़र्ट स्पोर्ट में बढ़ती दिलचस्पी को दिखाता है। मैं एथलेटिक उत्कृष्टता और #CycleForZeroHunger के ज़रिए सामुदायिक कल्याण का समर्थन करने वाला मंच बनाने के लिए सीएफआई, वेदांता और ग्लोबल हैप्पीनेस फ़ाउंडेशन की प्रशंसा करता हूँ।”
केंद्रीय कानून मंत्री श्री मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि 23 नवंबर का दिन बीकानेर के खेल के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाने वाला सिद्ध होने वाला है। हर साल इस साइक्लिंग रेस का आयोजन इसी स्थान पर होगा। इससे पर्यटन के क्षेत्र में बीकानेर का नाम ना केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर भी चमकेगा। साथ ही कहा कि बीकानेर में आगामी बजट में बीकानेर में साइकिल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर घोषणा होगी।
उन्होने कहा कि इस साइक्लिंग रेस प्रतियोगिता का आयोजन जामनगर से अमृतसर भारतमाला एक्सप्रेस वे पर उसी स्थान पर हो रहा है जहां 8 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री के नौरंगदेसर आगमन पर बीकानेर के 100 साइकिलिस्टों ने उनकी अगवानी की और बरसात के बीच सभा स्थल तक प्रधानमंत्री के साथ चले। प्रधानमंत्री जी ने भी इस आयोजन को लेकर बधाई दी है।
भारत में पहली बार हुआ 200 किमी लंबी अंतर्राष्ट्रीय साइकिल रेस का आयोजन
भारत में साइक्लिंग रेस का आयोजन नोएडा, चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद, चंडीगढ़ इत्यादि जगहों पर होता है जो 50-60 किलोमीटर तक ही आयोजित की जाती है। देश में पहली बार 200 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिंग रेस का आयोजन हुआ है। फ्रांस, स्विटजरलैंड, सिंगापुर समेत देश भर से साइक्लिस्टों ने इसमें हिस्सा लिया। देश के विभिन्न राज्यों राजस्थान समेत जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उड़ीसा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड,गुजरात, गोआ, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, चंडीगढ़, दमन एवं दीव, दादरा एंड नगर हवेली के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्टों ने हिस्सा लिया। हिस्सा लेने वालों में 16 वर्ष से लेकर 69 वर्ष आयु तक के प्रतिभागी शामिल थे।



