Trending

पैट कमिंस की फिटनेस व हेज़लवुड की चोट : ऑस्ट्रेलिया के लिए चयन चुनौती

दूसरे एशेज टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट एक अहम चयन दुविधा से जूझ रहा है। टीम 1-0 की बढ़त के साथ मजबूत स्थिति में है, लेकिन ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए पैट कमिंस की उपलब्धता अब भी टीम रणनीति के केंद्र में बनी हुई है।

हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने संकेत दिया है कि कमिंस की फिटनेस में लगातार सुधार हो रहा है और वह रिहैबिलिटेशन के अंतिम चरण में पहुँच चुके हैं, फिर भी टीम जल्दबाज़ी में कोई फैसला लेने के मूड में नहीं है।

मैकडोनाल्ड के मुताबिक, कमिंस ने हाल ही में अपनी गेंदबाज़ी में अच्छी गति और स्थिरता दिखाई है, जिससे उम्मीद बढ़ी है कि वह जल्द मैदान पर लौट सकते हैं। हालांकि, सोमवार की बजाय मंगलवार को निर्धारित उनका बॉलिंग सेशन यह दर्शाता है कि चयनकर्ता और कोचिंग स्टाफ उन्हें लेकर सतर्क दृष्टिकोण अपना रहे हैं।

साभार : गूगल

ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति कमिंस की प्रगति पर अंतिम चर्चा जल्द करने वाली है, ताकि ब्रिस्बेन में उनके खेलने पर स्पष्टता मिल सके। टीम इस बात को भी ध्यान में रख रही है कि यदि कमिंस दूसरा टेस्ट खेलते हैं तो एडिलेड में होने वाले तीसरे मुकाबले से पहले उन्हें पर्याप्त आराम मिलेगा। दूसरी ओर, जोश हेज़लवुड की स्थिति अभी अनिश्चित बनी हुई है।

हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे इस तेज गेंदबाज़ के बारे में कोच मैकडोनाल्ड का कहना है कि उनका रिहैब अभी शुरुआती चरण में है। टीम को पूरा भरोसा है कि वह एशेज सीरीज में वापसी करेंगे, लेकिन किस टेस्ट में, यह फिलहाल कहना मुश्किल है।

1-0 की बढ़त और गेंदबाज़ी विभाग में फिटनेस चुनौतियों के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम ब्रिस्बेन में 4 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी है। यह मैच न केवल सीरीज की दिशा तय करेगा, बल्कि टीम की तेज गेंदबाज़ी योजना पर भी बड़ा असर डाल सकता है।

Related Articles

Back to top button