Trending

उत्तराखंडः शिप्रा नदी में गिरी एसयूवी, 3 शिक्षक नेताओं की मौत, एक गंभीर

नैनीताल : अल्मोड़ा जिले के भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर रातीघाट पास वाहन दुघर्टना में तीन शिक्षक नेताओं की मौत हो गई जबकि एक घायल का उपचार चल रहा है।शनिवार देर शाम हवालबाग क्षेत्र से हल्द्वानी विवाह समारोह में शामिल होने निकलेे चार शिक्षक नेताओं की एसयूवी कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई पार करते हुए शिप्रा नदी में गिर गयी। दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गये। कार में सवार तीन शिक्षकों-सुरेंद्र भंडारी, पुष्कर भैसोड़ा और संजय बिष्ट की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि मनोज कुमार गंभीर घायल हो गये।आसपास के लोगों ने प्रशासन को दुर्घटना की सूचना दी। खैरना के चौकी प्रभारी हर्ष बहादुर पाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रात पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय नागरिकों ने संयुक्त रूप से खोज एवं बचाव अभियान चलाया। रस्सियों के सहारे खाई में उतर कर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुरेंद्र भंडारी, पुष्कर भैसोड़ा और संजय बिष्ट को मृत घोषित किया।सुरेंद्र भंडारी राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हवालबाग ब्लॉक के महामंत्री, पुष्कर भैसोड़ा एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष व संजय बिष्ट राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हवालबाग ब्लॉक के अध्यक्ष थे। दुर्घटना में घायल मनोज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हल्द्वानी उच्च केंद्र भेजा है।पुलिस उपाधीक्षक-अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि शवों को खैरना सुरक्षित रखा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button