केएसीसी ने फायरबाल्स मास्टर्स को 43 रन से हराया
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मो.शरीफ (28 रन, तीन विकेट) के आलराउंड खेल और सैफुल (53) व जीशान अजहर (नाबाद 53) के अर्धशतकों से केएसीसी ने चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए लीग मैच में फायरबाल्स मास्टर्स को 43 रन से शिकस्त दी।
चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
आरडीएसओ स्टेडियम पर केएसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 211 रन का स्कोर बनाया। सैफुल ने 27 गेंदों पर 4 चौके व 4 छक्के से 53 रन और जीशान अजहर ने 33 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए।
फायरबाल्स मास्टर्स से नय्यर जमाल को दो जबकि अजय कुमार लाल व सूरज श्रीवास्तव को एक-एक विकेट की सफलता मिली।

जवाब में फायरबाल्स मास्टर्स 18.5 ओवर में 168 रन पर आल आउट हो गया। सलामी बल्लेबाज जसविंदर सिंह ने 50 गेंदों पर आतिशी 93 रन बनाए लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका। केएसीसी से मो.शरीफ को तीन जबकि मिर्जा अली सादिक को दो विकेट की सफलता मिली।



