बरसापारा टेस्ट: भारत ने रोकी साउथ अफ्रीका की बढ़त, कुलदीप यादव की गेंदबाजी का जादू
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट का पहला दिन साउथ अफ्रीका के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाले मेहमान कप्तान टेंबा बावुमा ने अपनी टीम को शुरुआत में ही गति दी।
एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने मार्करम को बोल्ड कर दिलाई। रिकेल्टन भी 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे, लेकिन कप्तान बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़कर टीम को संकट से बाहर निकाला।
बावुमा 41 रन बनाकर आउट हुए, जबकि स्टब्स ने 49 रन बनाए। टीम 201 रन तक 5 विकेट खो चुकी थी, लेकिन टोनी डी जोरजी और सेनुरन मुथुसामी ने छठे विकेट के लिए 45 रन जोड़कर टीम को 247 के स्कोर तक पहुँचाया।

भारत की तरफ़ से कुलदीप यादव ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 1-1 सफलता हासिल की। भारत ने इस मैच में कप्तानी में बदलाव किया। चोट के कारण शुभमन गिल बाहर होने के बाद, ऋषभ पंत को 38वें टेस्ट कप्तान के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई।
पंत महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऐसे दूसरे विकेटकीपर बने हैं जिन्होंने भारत की टेस्ट कमान संभाली। इसके अलावा टीम ने दो बदलाव किए — शुभमन गिल और अक्षर पटेल की जगह साईं सुदर्शन और नीतीश रेड्डी को मौका मिला।
साउथ अफ्रीका ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया, जहां कॉर्बिन बॉश के स्थान पर सेनुरन मुथुसामी को शामिल किया गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट में हार का सामना करने वाली भारत टीम अब इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 पर संतुलित करना चाहेगी।



