Trending
गुवाहाटी बना भारत का 30वां टेस्ट क्रिकेट स्थल, असम के सीएम ने युवा प्लेयर्स के लिए नई प्रेरणा की बात बोली
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी को भारत का 30वां टेस्ट क्रिकेट स्थल बनने पर गर्व जताया और इसे राज्य के खेल विकास में एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं है, बल्कि असम के युवाओं के लिए प्रेरणा और अवसरों का नया रास्ता खोलेगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की श्रृंखला का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है।
इस मौके पर सरमा ने एक्स पर लिखा, “गुवाहाटी ने इतिहास रच दिया है! एसीए स्टेडियम अब भारत का 30वां टेस्ट स्थल बन चुका है, जिसने असम की क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।”

सरमा ने आगे कहा, “यह उपलब्धि हमारे युवाओं को खेल की दुनिया में बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा देगी। असम के लिए यह वास्तव में एक नई पारी की शुरुआत है।”



