Trending

लक्ष्य सेन की दमदार वापसी : ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश

शीर्ष भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने अदम्य साहस और मानसिक दृढ़ता का परिचय देते हुए चीनी ताइपे के विश्व छठे नंबर के खिलाड़ी चोउ टिएन चेन को 86 मिनट तक चले कड़े मैच में हराकर पुरुष एकल फाइनल में जगह बनाई।

विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने शुरुआती गेम में 17-21 से हार झेली, लेकिन फिर उन्होंने अपनी लचीलापन और रणनीतिक कौशल का परिचय देते हुए दूसरे और तीसरे गेम 24-22, 21-16 से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में लक्ष्य की वापसी की कहानी सबसे दिलचस्प रही।

शुरुआती गेम में चेन ने लगातार सटीक शॉट्स खेलते हुए 14-7 की बढ़त बनाई थी और 19-15 के स्कोर पर 44 शॉट की लंबी रैली जीतकर पांच गेम प्वॉइंट भी हासिल किए।

साभार : गूगल

लक्ष्य ने दो गेम प्वॉइंट बचाए और मैच में वापसी की नींव रखी। दूसरे गेम में भी चेन का दबदबा नजर आया, लेकिन लक्ष्य ने संयम और आक्रामक खेल का संगम दिखाते हुए गेम को 24-22 से अपने नाम किया।

निर्णायक तीसरे गेम में लक्ष्य ने शुरुआत में ही 6-1 की बढ़त बनाई और इसे अंत तक बरकरार रखा। उन्होंने इंटरवल तक 11-6 की बढ़त बनाकर अपने मजबूत खेल का संकेत दे दिया और अंततः 21-16 से जीत दर्ज की।

24 वर्षीय लक्ष्य सेन का अब फाइनल में मुकाबला जापान के युशी तनाका या चीनी ताइपे के पांचवें वरीय लिन चुन-यी से होगा। इस जीत के साथ लक्ष्य ने यह साबित कर दिया कि कठिन परिस्थितियों में भी आत्मविश्वास और मानसिक दृढ़ता जीत की कुंजी होती है।

Related Articles

Back to top button