Trending

ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले खिलाड़ी सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षकों ने बढ़ाया उत्साह

लखनऊ। लखनऊ के बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल, शहीद पथ में शुक्रवार को ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए आयोजित बेल्ट वितरण समारोह बच्चों के उत्साह और ऊर्जा से भर उठा।

बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल में बेल्ट वितरण समारोह आयोजित

समारोह में मुख्य अतिथि मो.नदीम (देंश के पहले अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो पदक विजेता खिलाड़ी, अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर) एवं विशिष्ट अतिथि महेंद्र सिंह (अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी 11 गोरखा रेजीमेंट) ने बेल्ट टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले 13 खिलाड़ियों को बेल्ट व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इससे पूर्व बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल शहीद पथ की प्रधानाचार्य उज्माना मसीह ने अतिथिगण को शाल व बुके प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह के दौरान मो.नदीम ने स्कूल के ताइक्वांडो खिलाड़ियों को आत्मरक्षा की कई नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी।

वहीं बच्चों ने भी पूरे जोश और उमंग के साथ इन तकनीकों का अभ्यास किया और सीखने में गहरी रुचि दिखाई। इस अवसर पर स्कूल कोऑर्डिनेटर स्वाति श्रीवास्तव, मोनिका ठाकुर व समस्त शिक्षकगण एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षक आकांक्षा विश्वकर्मा और ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के निदेशक/मुख्य प्रशिक्षक अतुल यादव ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button