Trending

ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन : लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में, आयुष शेट्टी को सीधी गेम में हराया

सिडनी : ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयुष शेट्टी को सीधे गेम में हराकर पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जगह बना ली।शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सातवें वरीय लक्ष्य ने आयुष को 23-21, 21-11 से मात दी।पहले गेम में आयुष शेट्टी ने लक्ष्य को कड़ी चुनौती दी। लक्ष्य 6-9 से पीछे थे, लेकिन लगातार चार अंक जीतकर 13-10 की बढ़त हासिल की। इसके बाद गेम में कई उतार-चढ़ाव हुए, आयुष ने स्कोर 21-21 तक बराबर किया, लेकिन लक्ष्य ने निर्णायक पॉइंट लेते हुए गेम अपने नाम किया।दूसरा गेम लक्ष्य के नाम एकतरफा रहा। उन्होंने शुरू में ही 6-1 की बढ़त बनाई, जो बाद में 15-7 हो गई और आयुष शेट्टी की चुनौती पूरी तरह कमजोर पड़ गई। मुकाबला 53 मिनट तक चला।सेमीफाइनल में लक्ष्य का सामना चीनी-ताइपे के दूसरे वरीय चाउ तिएन चेन से होगा।तिएन चेन, जो विश्व रैंकिंग में नंबर 9 पर हैं और 2018 एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता हैं, उन्होंने फरहान अल्वी को 13-21, 23-21, 21-16 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। इसी टूर्नामेंट में अल्वी ने भारतीय दिग्गज एच.एस. प्रणय को हराया था।पुरुष एकल में भारत की आखिरी उम्मीदलक्ष्य सेन अब पुरुष एकल वर्ग में भारत की एकमात्र उम्मीद हैं, क्योंकि प्रणय और किदांबी श्रीकांत गुरुवार को शुरुआती दौर में ही बाहर हो गए थे।सात्विक-चिराग की नजरें भी सेमीफाइनल परभारत की शीर्ष वरीय पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी क्वार्टर फाइनल में उतरेगी। उन्होंने चीनी ताइपे की जोड़ी सु चिंग हेंग और वू गुआन शुन को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई थी। अब उनका सामना पांचवीं वरीय इंडोनेशियाई जोड़ी फजर अल्फियान और मुहम्मद शोहेबुल फिकरी से होगा।लक्ष्य के शानदार प्रदर्शन ने भारतीय चुनौती को जीवंत रखा है, और अब सबकी निगाहें उनके सेमीफाइनल मुकाबले पर होंगी।—————

Related Articles

Back to top button