स्टार्क का तूफ़ान : एशेज 2025 की पहली सुबह में इतिहास रचा
एशेज 2025 का आगाज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार अंदाज में किया। अपने पहले स्पेल में उन्होंने 6 ओवर में 17 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए। पहले मैच के पहले ही ओवर में उन्होंने जैक क्रॉली को आउट किया, इसके बाद उन्होंने बेन डकेट और जो रूट के रूप में दो और बड़ी मछलियां फंसाई।
स्टार्क ने इन्हीं तीन विकेट के साथ एशेज में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। मिचेल स्टार्क एशेज में 100 विकेट लेने वाले 21वें गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ वह एशेज में इतिहास भी रचने में कामयाब रहे।
मिचेल स्टार्क एशेज इतिहास में 100 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने हैं। जी हां, उनसे पहले एशेज में 20 गेंदबाजों ने 100 या उससे अधिक विकेट चटकाए, मगर उनमें एक भी बाएं हाथ का तेज गेंदबाज नहीं था। स्टार्क ने जो रूट के रूप में अपना 100वां एशेज विकेट लिया।

मिचेल स्टार्क ने टेस्ट में 9वीं बार जो रूट का शिकार किया। उन्होंने पारी के 9वें ओवर में उन्हें स्लिप में आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
जो रूट का यह 2025 में पहला डक था, स्टार्क इसी के साथ जो रूट को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। जो रूट को स्टार्क के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी 9 बार आउट किया है। जोश हेजलवुड ने 10 तो जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस ने 11-11 बार उनका शिकार किया है।
एशेज के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
शेन वॉर्न- 195
ग्लेन मैक्ग्रा- 157
स्टुअर्ट ब्रॉड- 153
ह्यू ट्रम्बल- 141
डेनिस लिली- 128
इयान बॉथम- 128
बॉब विलिस- 123
जेम्स एंडरसन-117
मोंटी नोबल- 115
रे लिंडवॉल- 114
नाथन लायन- 110
विल्फ्रेड रोड्स-109
सिडनी बार्न्स-106
क्लेरी ग्रिमेट-106
एलेक बेडसर- 104
बिल ओ’रेली- 102
चार्ली टर्नर-101
बॉबी पील- 101
जॉर्ज गिफेन- 101
टेरी एल्डरमैन- 100
मिशेल स्टार्क- 100



