भारत का स्वर्णिम दिन: मीनाक्षी, प्रीति, अरुंधति और नूपुर ने रचा इतिहास
ग्रेटर नोएडा : भारत की महिलाओं ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में देश के लिएउस समय एक ऐतिहासिक दिन बनाया, जब मीनाक्षी (48 किग्रा), प्रीति (54 किग्रा), अरुंधति चौधरी (70 किग्रा), और नूपुर (80+ किग्रा) ने शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खचाखच भरे स्टेडियम के सामने स्वर्ण पदक जीते।
उनकी जीत कई खास डिवीज़न में हुई जो 2028 ओलंपिक गेम्स में शामिल होंगे, जहां बॉक्सिंग पूरी तरह से जेंडर बराबरी की ओर बढ़ रही है और जो लॉस एंजिल्स की राह पर भारत की बढ़ती कॉम्पिटिटिव ताकत को दिखाता है।
वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025
उनके शानदार प्रदर्शन ने मेज़बान देश के लिए एक शानदार कैंपेन को खत्म किया, जिसमें जदुमणि सिंह, पवन बर्तवाल, अभिनाश जामवाल और अंकुश फंगल ने भी रजत पदक जीते, जिससे पुरुषों और महिलाओं दोनों की ओलंपिक-क्लास वेट कैटेगरी में भारत का बढ़ता रुतबा दिखा।

सेशन 7 में सात और भारतीय स्वर्ण पदक के लिए लड़ेंगे, जिनमें मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन जैस्मीन लैम्बोइरा, दो बार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन निकहत ज़रीन और दो बार के वर्ल्ड बॉक्सिंग कप मेडलिस्ट हितेश गुलिया शामिल हैं।
मीनाक्षी ने मौजूदा एशियन चैंपियन फरज़ोना फोज़िलोवा पर लगभग बिना किसी गलती के 5:0 से जीत हासिल करके दिन का माहौल बनाया, और शुरुआती घंटी से ही अपना ट्रेडमार्क आक्रामकता दिखाया।
वर्ल्ड चैंपियन ने स्पीड के साथ बहुत तेज़ एक्यूरेसी का मेल किया, राउंड 1 में ज़बरदस्त लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन से बाउट शुरू किया और ज़ोरदार जैब, क्लीन काउंटर और एयरटाइट डिफेंस के ज़रिए पूरा कंट्रोल बनाए रखा।

प्रीति ने एक और ज़बरदस्त 5:0 का परफॉर्मेंस दिया, जिसमें उन्होंने इटली की वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट सिरिन चर्राबी पर लगातार दबाव बनाया। उन्होंने चर्राबी को बार-बार कोनों में धकेला, ज़ोरदार फेस पंच मारे और बेहतर फुटवर्क और लगातार अटैकिंग बर्स्ट से टेम्पो तय किया।
अरुंधति चौधरी (पूर्व यूथ वर्ल्ड चैंपियन) ने दिन का सबसे कम्प्लीट परफॉर्मेंस दिया, जिसमें उन्होंने उज़्बेकिस्तान की अज़ीज़ा ज़ोकिरोवा को 5:0 से ज़बरदस्त जीत दिलाई।
18 महीने बाद वापसी करते हुए, उन्होंने तेज़ अटैक और अनुशासित डिफेंस का मिक्सचर किया, डिसाइसिव जैब से खूब स्कोर किया और तीनों राउंड में पूरा टैक्टिकल कंट्रोल बनाए रखा। स्वर्ण पदक की बढ़त तब जारी रही जब नूपुर ने एक टेंशन भरे, टैक्टिकल मुकाबले में उज़्बेकिस्तान की सोटिम्बोएवा ओल्टिनोय को 3:2 से हराया।

पुरुषों के फाइनल में, भारत ने अपनी गिनती में चार रजत पदक जोड़े। जदुमणि सिंह (50kg) ने दिल से मुकाबला किया लेकिन उज़्बेकिस्तान के असिलबेक जलीलोव से 1:4 से हार गए, जबकि पवन बार्टवाल (55kg), जिन्होंने इस हफ़्ते की शुरुआत में टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया था, समंदर ओलिमोव से हार गए।
अभिनाश जामवाल (65kg) जापान के अनुभवी शियोन निशियामा से 1:4 से कड़े मुकाबले में हार गए, और अंकुश फंगल (80kg) को इंग्लैंड के मौजूदा वर्ल्ड कप चैंपियन शिट्टू ओलादिमेजी ने हराया।



