Trending

रॉयल एनफ़ील्ड का ट्रेन-द-ट्रेनर कैंप शुरू, 67 कोच देहरादून में ले रहे प्रशिक्षण

देहरादून : रॉयल एनफ़ील्ड ने इस वर्ष के आइस हॉकी सीज़न की शुरुआत अपने पहले ऑन-ग्राउंड इंटरवेंशन—ट्रेन-द-ट्रेनर प्रोग्राम— देहरादून स्थित हिमाद्रीइंडोर आइसरिंक में कर दी है।

सोमवार (17 नवम्बर, 2025) से प्रारंभ हुए इस दो सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर में लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड से कुल 67 कोच भाग ले रहे हैं, जिनमें 39 कोच बेसिक मॉड्यूल और 28 कोच इंटरमीडिएट मॉड्यूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

इस कैंप का नेतृत्व कोच डैरिल ईसन कर रहे हैं, जो इंटरनेशनल आइस हॉकीफेडरेशन (आईआईएचएफ) द्वारा प्रमाणित प्रशिक्षक हैं और इससे पहले यूनाइटेड किंगडम और हंगरी की राष्ट्रीय टीमों को प्रशिक्षित कर चुके हैं। उनका प्रशिक्षण स्थानीय कोचिंग इको सिस्टम में तकनीकी दक्षता और नेतृत्व क्षमता—दोनों—को मजबूत करने पर केंद्रित है।

यह पहल हिमालयी आइस हॉकी विकास के लिए तैयार किए गए दीर्घकालिक ‘ब्लूप्रिंट’ का महत्त्वपूर्ण अंग है, जो ग्रास रूट भागीदारी से लेकर एलीट प्रतियोगिता तक का स्पष्ट मार्ग प्रस्तुत करता है और 2042 के लिए भारत की विंटर ओलंपिक आकांक्षाओं को मजबूत आधार देता है।

पिछले वर्ष गुरुग्राम स्थित आइस्केट में आयोजित ट्रेन-द-ट्रेनर प्रोग्राम, जिसने लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के 32 कोचों को उन्नत प्रशिक्षण प्रदान किया था, को व्यापक समुदाय प्रतिक्रिया और संरचित स्थानीय क्षमता-विकास की बढ़ती मांग को देखते हुए इस साल विस्तार दिया गया है।

इसी उद्देश्य से इस बार का कार्यक्रम दो अलग-अलग घटकों में आयोजित किया जा रहा है, जो हिमालयी क्षेत्र में खेल के विकासात्मक ढाँचे को सुदृढ़ करते हैं।

बेसिक को चेज़ ट्रेनिंग कैंप (17–23 नवम्बर) प्रतिभागी कोचों को अपने-अपने समुदायों में ‘लर्नटूप्ले’ (एलटीपी) शिविर संचालित करने में सक्षम बनाएगा, जिससे नए खिलाड़ियों को खेल से जोड़ने और जमीनी स्तर पर खेल की पहुँच बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इंटर मीडिएट को चेज़ ट्रेनिंग कैंप (25–29 नवम्बर) पिछले वर्ष के पाठ्यक्रम पर आधारित है और लौटने वाले कोचों को तकनीकी कौशल को और परिष्कृत करने, उभरती प्रतिभाओं की पहचान करने और आगामी डेवलपमेंटल लीगों के लिए प्रतिस्पर्धी टीम तैयार करने में सक्षम बनाता है।

देहरादून में प्रशिक्षण के बाद आइस हॉकी कैलेंडर दिल्ली में आयोजित होने वाले गेम ऑफिशियल इंस्ट्रक्शन प्रोग्राम की ओर बढ़ेगा।

इसके बाद सीज़न हिमालयी क्षेत्रों में स्थानांतरित होगा, जहां नव प्रशिक्षित कोच लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में एलटीपी कार्यक्रम संचालित करेंगे और 2026 की शुरुआत में होने वाली डेवलपमेंटल लीगों—जिनमें लद्दाख में रॉयल एनफ़ील्ड आइस हॉकी लीग (आरईआईएचएल) और हिमाचल प्रदेश में रॉयल एनफ़ील्ड द्वारा संचालित स्पीति कप शामिल हैं—की तैयारी के लिए खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे।

इन सतत और संरचित पहलों के माध्यम से रॉयल एनफ़ील्ड हिमालयी समुदायों को खेल के माध्यम से सशक्त बनाने के अपने सामाजिक मिशन को आगे बढ़ा रहा है—युवा और महिलाओं के लिए अवसरों का सृजन करते हुए क्षेत्र में एक मजबूत और टिकाऊ शीतकालीन खेल संस्कृति को विकसित कर रहा है।

Related Articles

Back to top button