आईसीसी रैंकिंग : डेरिल मिचेल नंबर-1, जानें अन्य प्लेयर्स का हाल
आईसीसी पुरुष क्रिकेट रैंकिंग में इस सप्ताह जबरदस्त हलचल देखने को मिली। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने न सिर्फ शानदार बल्लेबाजी के दम पर वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया, बल्कि 45 साल बाद ऐसा करने वाले अपने देश के पहले खिलाड़ी भी बन गए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 नवंबर को खेले गए वनडे में उनके 119 रनों की पारी ने उन्हें सीधे नंबर-1 की कुर्सी पर पहुंचा दिया—हालांकि कमर की चोट की वजह से वह सीरीज से बाहर हो गए। मिचेल की यह छलांग रोहित शर्मा के 22 दिन लंबे शीर्ष शासन को खत्म कर गई।
वह दो पायदान ऊपर चढ़कर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और रोहित दोनों से आगे निकल गए। इस रैंकिंग अपडेट ने वनडे बल्लेबाजों की टॉप लिस्ट में नया समीकरण बना दिया है।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भी श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी में जमकर प्रभाव छोड़ा। कप्तान बाबर आज़म शतक लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए, जबकि मोहम्मद रिज़वान और फखर ज़मान दो-दो अर्धशतकों के दम पर क्रमशः 22वें और 26वें स्थान पर आ गए।
बॉलिंग रैंकिंग में भी बड़ा उछाल देखने को मिला। पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद 11 पायदान चढ़कर अब टॉप-10 में शामिल हो गए। उनके साथी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ़ पाँच स्थान ऊपर बढ़कर 23वें स्थान पर पहुंच गए। वेस्टइंडीज के जायडेन सील्स और रोस्टन चेज़ ने भी महत्वपूर्ण छलांग लगाई है।
टेस्ट क्रिकेट में हालांकि शीर्ष पायदान पर कोई बदलाव नहीं हुआ। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने अपना नंबर-1 स्थान मजबूती से कायम रखा है।
भारतीय स्पिनरों ने भी रैंकिंग में चमक बिखेरी—कुलदीप यादव अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि रवींद्र जडेजा भी चार स्थान की बढ़त के साथ 15वें स्थान पर आ गए हैं।
साउथ अफ्रीकी ऑफ-स्पिनर साइमन हार्मर ने ईडन गार्डन्स में आठ विकेट की धमाकेदार गेंदबाजी के बाद 20 स्थान की छलांग लगाते हुए करियर-सर्वश्रेष्ठ 24वां स्थान हासिल कर लिया है।



