Trending

सलमान खान और शाहरुख खान ने किया ‘ओ ओ जाने जाना’ पर डांस

बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान और ‘बादशाह’ शाहरुख खान जब एक ही फ्रेम में आते हैं, तो फैंस के बीच उत्साह चरम पर पहुंच जाता है। दोनों सुपरस्टार्स का ऐसा ही एक दुर्लभ पल सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वायरल वीडियो में सलमान और शाहरुख साथ में स्टेज पर थिरकते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि शाहरुख खान सलमान के आइकॉनिक गाना ‘ओ ओ जाने जाना’ पर उनके सिग्नेचर स्टेप को मैच करने की कोशिश करते दिखाई देते हैं। दोनों के बीच की मस्ती और सहजता ने इस वीडियो चंद ही घंटों में सुर्खियों में ला दिया।तीन दशक पुरानी दोस्ती, आज भी उतनी ही मजबूतसलमान और शाहरुख की दोस्ती बॉलीवुड में मिसाल मानी जाती है। करीब तीन दशक से दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब रहे हैं। किसी पार्टी, अवॉर्ड नाइट या निजी समारोह में दोनों को साथ देखा जाना आम है, लेकिन इस तरह साथ में डांस करते हुए देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं। वायरल वीडियो भी किसी आलीशान शादी समारोह का लगता है, जहां डीजे पर बजते ही 1998 की सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का सुपरहिट गाना ‘ओ ओ जाने जाना’ माहौल में जोश भर देता है। दोनों सितारों की केमिस्ट्री और सहज तालमेल इस बात का सबूत है कि उनकी दोस्ती समय के साथ और मजबूत ही हुई है।फिल्मों को लेकर भी खूब चर्चाशाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा ‘किंग’ को लेकर लाइमलाइट में हैं, जिसमें वे लंबे समय बाद एक तीखे, डार्क अवतार में नजर आएंगे। वहीं, सलमान खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की तैयारियों में जुटे हुए हैं, जो हाल के वर्षों की सबसे चर्चित प्रोजेक्ट्स में से एक मानी जा रही है। दो दिग्गजों की दोस्ती, डांस और दमदार बॉन्डिंग वायरल वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शाहरुख और सलमान का स्टारडम चाहे कितना भी बड़ा हो जाए, उनकी यारी उससे भी ज्यादा दमदार और चमकदार है।

Related Articles

Back to top button