एयर राइफल मिश्रित टीम ने डेफ़लिंपिक्स में जीता स्वर्ण और कांस्य
टोक्यो/नई दिल्ली : टोक्यो में चल रहे 25वें समर डेफ़लिंपिक्स में भारतीय निशानेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण और कांस्य, दोनों पदक अपने नाम किए।
धनुष श्रीकांत और महित संधू की जोड़ी ने जीता स्वर्ण, जबकि मोहम्मद मुरत ज़ावानिया और कोमल मिलिंद वाघमारे की जोड़ी ने हासिल किया कांस्य
धनुष श्रीकांत और महित संधू की जोड़ी ने दक्षिण कोरियाई जोड़ी जियो नडैन और किम ऊरिम को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि मोहम्मद मुरत ज़ावानिया और कोमल मिलिंदवा घमारे ने यूक्रेन की वियोलेटालाइकोवा और ओलेक्ज़ेंडरकोस्तिक की जोड़ी को मात देते हुए कांस्य पदक जीता।
स्वर्ण पदक मुकाबले में धनुष और महित ने शुरुआत से ही 4-0 की बढ़त बना ली और पूरे मैच में बढ़त बनाए रखते हुए 17-7 से मुकाबला अपने नाम किया। यह धनुष का डेफ़लिंपिक्स में दूसरा स्वर्ण पदक है, जबकि महित ने व्यक्तिगत स्पर्धा में अपने रजत पदक के बाद अब स्वर्ण भी जीता। कांस्य पदक मुकाबला काफ़ी कड़ा रहा।

यूक्रेनी टीम में महिला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता वियोलेटालाइकोवा शामिल थीं। चौथे सीरीज़ के बाद स्कोर 4-4 से बराबर था, और छठी सीरीज़ के अंत में यूक्रेन 7-5 से आगे था।
इसके बाद मुरतज़ावानिया और कोमल ने स्कोर 7-7, 8-8 और 10-10 से बराबर किया। अंतिम राउंड्स में भारतीय जोड़ी ने चार में से दो राउंड जीते और दो में अंक साझा हुए।
अंततःभारत ने 16-12 से जीत दर्ज करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। भारतीय निशानेबाज़ अब तक तीन दिनों की प्रतियोगिता में कुल नौ पदक जीत चुके हैं।

एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम कल एक्शन में नज़र आएगी, जहाँ भारत अपनी पदकों की संख्या और बढ़ाने की कोशिश करेगा। भारतीय शूटिंग से जुड़ी सभी ताज़ा ख़बरों के लिए एक्स (X) और इंस्टाग्राम पर @officialnrai फ़ॉलो करें।



