Trending

शाह, गडकरी, योगी, खरगे व अन्य ने दी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने एक्स पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को क्रांतिकारी विचारों से गति देने वाले लाला लाजपत राय ने गरीबों, किसानों और युवाओं को संगठित कर अंग्रेजी शासन के विरुद्ध संघर्ष को धार दी।उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के दमन का सामना करते हुए लाजपत राय ने अपने प्राणों की आहुति दी और उनका बलिदान स्वतंत्रता संग्राम की ज्वाला को और प्रखर बनाता है।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लाला लाजपत राय को महान स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लाला लाजपत राय के ऐतिहासिक शब्द,“मेरे शरीर पर पड़ने वाली हर लाठी, ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में एक नई कील साबित होगी” का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘पंजाब केसरी’ और ‘शेर-ए-पंजाब’ के रूप में सम्मानित लाजपत राय साहस और संघर्ष के अदम्य प्रतीक थे। उन्होंने उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय का जीवन देशभक्ति, साहस और त्याग का अमिट उदाहरण है। लाजपत राय ने युवाओं के हृदय में स्वतंत्रता की ज्वाला प्रज्वलित की, जिसने ब्रिटिश शासन की नींव हिला दी। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकासमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वाधीनता के लिए सर्वस्व अर्पित करने वाले लाजपत राय का जीवन स्वावलंबन और स्वराज्य जैसे विचारों से परिपूर्ण था, जो आज भी प्रेरित करता है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ब्रिटिश अत्याचारों के विरुद्ध लाजपत राय की निर्भीक आवाज और उनका अदम्य साहस राष्ट्र में स्वतंत्रता का संकल्प प्रज्वलित करने वाला था। उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी।केंद्रीय कृषिमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाजपत राय ने मां भारती की परतंत्रता की बेड़ियां तोड़ने के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। उन्होंने उनके चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ब्रिटिश अत्याचार झेलने के बावजूद लाजपत राय ने आजादी का संघर्ष कभी नहीं छोड़ा। उनका साहस और देशभक्ति आज भी अन्याय के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा देता है।

Related Articles

Back to top button