Trending
रणजी ट्रॉफी : बंगाल के खिलाफ पहली पारी में असम की मजबूती, पुरकायस्थ व घाडीगांवकर ने संभाला माेर्चा
मध्यक्रम के बल्लेबाज स्वरूपम पुरकायस्थ के संयम से बनाए गए अर्धशतक और कप्तान सुमित घाडीगांवकर के नाबाद 48 रन के बावजूद असम ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के पहले दिन बंगाल के खिलाफ स्टंप तक आठ विकेट पर 194 रन बनाए।
बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर पुरकायस्थ ने 62 रन बनाकर असम की पारी को संभाला। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए प्रद्युन सैकिया (38) के साथ 53 रन और घाडीगांवकर के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रन जोड़कर असम को 200 के करीब पहुंचाया।

बंगाल के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सूरज सिंधु जायसवाल (तीन विकेट), मोहम्मद कैफ (दो विकेट) और मोहम्मद शमी (दो विकेट) ने विकेट झटके।



