Trending

कोलकाता में ध्वस्त हुआ भारत, बवुमा की साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी टॉप-2 में

टेंबा बवुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका ने भारत पर कोलकाता टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल की। टीम को इस जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बंपर फायदा हुआ है।

टीम दो पायदान की छलांग लगाकर सीधा टॉप-2 में आ गया है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया को इस हार के साथ डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में नुकसान झेलना पड़ा है।

टीम तीसरे से चौथे पायदान पर आ गया है, वहीं श्रीलंका अब तीसरे नंबर पर है। बता दें, साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 124 रनों का टारगेट रखा था, जिसे टीम इंडिया चेज नहीं कर पाई और 93 रनों पर ढेर हो गई।

@ICC

शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से बैटिंग करने नहीं आए। भारत और साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका टीम 50 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे पायदान पर थी।

Credits : Cricbuzz

मगर भारत पर जीत के साथ उनके खाते में अब 66.67 प्रतिशत अंक हो गए है और टेंबा बवुमा की टीम दूसरे पायदान पर आ गई है। भारत के खाते में अब 54.17 प्रतिशत ही अंक रह गए हैं। ऑस्ट्रेलिया 100 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर है।

Related Articles

Back to top button